जैसा की सबको मालूम है दुनिया के सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 का मूल्य 251 रूपए रखने के कारण यह कंपनी विवादों में रही। जिसके चलते बहुतों ने ऐसे पोंजी कंपनी भी करार दिया।
कंपनी के निदेशक मोहित गोयल का कहना है जिन लोगों ने इसका पंजीकरण कराया था उन्हें इसकी आपूर्ति जल्द की जाएगी।
वहीँ गोयल का कहना है की फोन की आपूर्ति ग्राहक को 28 जून से ही शुरू कर दी जाएगी। पहले उन लोगो को मुहैया करवाएंगे जिन्होंने COD केश ऑन डिलीवरी के तहत पंजीकरण कराया था।
विवादों में रहने और दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन होने के कारण जाँच एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए है।
रिंगिंग बेल्स कंपनी ‘फ्रीडम 251’ की बिक्री शुरू ! जानिए कैसे मिलेगा
रिंगिंग बेल्स कंपनी ‘फ्रीडम 251’ की बिक्री 28 जून से होगी शुरू !