अगर भारत में असहनशीलता होती तो में भारतीय नागरिकता क्यों मांगता : अदनान सामी
हाल ही में कुछ दिनों पहले आमिर के असहनशीलता पर दिए बयान बाद देश में घमाशान मचा हुआ है उस स्थिति में पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा की ऐसा भारत में नहीं है ना ही असहनशीलता का वातावरण यहाँ दिखाई देता। अगर यहाँ मुझे लगता तो में भारतीय नागरिकता के लिए क्यों आवेदन करता। अदनान सामी ने शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में भाग लेने पर कहा की इंसान कर्म बोलते है
बॉलीवुड में पिछले कई वर्षो से फिल्मो के लिए अपनी आवाज देने वाले अदनान ओ अगस्त में भारत में रहने की इजाजत मिल गई।
अदनान 2001 से यहीं रह रहे है पर्यटक वीजा पर आये थे। अदनान ने शिव सेना द्वारा पाक गजल गायकों मुंबई , पुणे में विरोध के बारे में कहा की संगीत किसी धर्म का नहीं होता ना उसका रंग , धर्म होता है।
अदनान का कहना था की संगीत सुनते वक्त सिर्फ संगीत सुना जाता है न की उस गायक का देश, जाती , धर्म। संगीत प्रेमी सिर्फ संगीत सुनते है।
अदनान से पूछे जाने पर की भारत – पाक क्रिकेट सीरीज के बारे में कहा होनी चाहिए इससे मुझे नहीं लगता की कोई फर्क पड़ेगा।