SSC GD Rewise Result CAPF Recruitment2015 : जिन अभ्यर्थियों ने 2015 में SSC GD In CAPF के लिए आवेदन किया था और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वरीयता सूची में बाहर हो गए थे। वे सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम एकबार जरूर देख लें। एसएससी द्वारा सभी प्रकार की परिणाम से सम्बंधित त्रुटियां दूर कर दी हैं। और परिणाम की सूची फिर से जारी कर दी हैं।
परीक्षा परिणाम के लिए यहाँ देखें : https://goo.gl/WwNvUn
एसएससी द्वारा 2015 में खुली भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए पुरे देश में पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए पुरे देशभर में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद शारीरिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2015 को ली गई थी। कुल 11,65,942 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
चयन बोर्ड ने परीक्षा परिणाम 04 मार्च 2016 और 07 अप्रैल 2016 को जारी कर दिया। जिसमें 1,44,802 महिला और पुरुष अभ्यर्थी चिकित्सा परिक्षण के लिए अगले चरण में जाने योग्य पाए गए। बोर्ड ने दो अंतिम वरीयता सूचि जारी की जो लिखित परीक्षा और चिकित्सीय परिक्षण उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी थे।
02 फरवरी 2017 को उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार CAPF NIA &SSF राइफलमैन के पदों पर नियुक्ति दे दी गई। 06 फरवरी को अंतिम वरीयता सूचि के अनुसार सम्बंधित सुरक्षा बलों में नियुक्ति सूची जारी कर दी गई।
26 मई 2017 को बोर्ड द्वारा उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई जो बॉर्डर सिक्योरिटी और नक्सल क्षेत्र के कोड फॉर्म में नहीं भर पाए थे। जिनको तकनिकी खामी के चलते 486 पुरुष और 23 महिला अभ्यर्थी की सूची जारी की गई। इसके बावजूद जब बोर्ड ने रिजल्ट का पुनरीक्षण किया तो पाया गया की अकाउंट करेक्शन, केटेगरी मिस्टेक और अन्य गलतियों के कारण 378 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया।