नई दिल्ली। ये बात तो हम सब जानते है कि हमारे देश में कई सारी कंपनी बाइक बनाती है. लेकिन उनमें से कुछ कंपनी ऐसी है जिनके बाइक से लोग बहुत ही खुश रहते है. उन्ही चुनिंदा कंपनी में से एक है हीरो की कंपनी. हीरो में आपने स्प्लेंडर का नाम तो सुना ही होगा. हमारे भारत में कई सारे लोग ऐसे है जो हीरो स्प्लेंडर का यूज़ अभी भी करते है.इस बाइक की सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसका माइलेज भी ज्यादा है कीमत भी कम है. आपको जानकर ये भी ख़ुशी होगी कि इसकी रीसेल वैल्यू भी बहुत अच्छी है.
अब ये बात तो हम सभी जानते है कि कई सारे लोगों के पास पैसों की तंगी होती है और इस तंगी के वजह से कुछ भी नहीं खरीद पाते है. अगर आप भी उन लोगो में से है जो हीरो स्प्लेंडर को खरीदना चाहते है लेकिन नहीं खरीद पा रहे है तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसा तरीका जिससे आप ये बाइक बहुत ही सस्ते में खरीद सकते है. दरअसल वो तरीका है सेकंड हैंड बाइक खरीदने का. जी हाँ आज कल ये बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है. जिन वेबसाइट के बारे में हम आपको बताने वाले है उन वेबसाइट से ये बाइक आपको बहुत ही अच्छे कंडीशन में मिल जाएगी.
मिलेंगे इन वेबसाइट पर
आपको ये बाइक droom.in पर मिल जाएगी.ये बाइक 2009 मॉडल की है. ये बाइक अब तक सिर्फ और सिर्फ 52 किलोमीटर चली है. इस की कीमत 20,499 है. इस बाइक की लोकशन नॉएडा की है.
बजाज पल्सर
ये बाइक भी आपको पहले वाली वेबसाइट पर मिल जाएग. ये बाइक साल 2005 मॉडल की है.ये बाइक अब तक 3224 किलोमीटर चली है. इसको आप मात 12 हज़ार में खरीद सकते है. ये बाइक यूपी की है. ये बाइक एक वेरिफाइड यूज़र द्वारा डाली गयी है
बजाज पल्सर 220 cc
ये मॉडल 2011 की है. इसके भी droom वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. ये बाई 26 हज़ार में बिक रही है. ये बाइक अब तक कुल 45 हज़ार किलोमीटर चली है. ये बाइक दिल्ली की है.