How To Check EPF Balance: घर बैठे इन तरीकों से आसानी से चेक करें अपना PF Balance, ये है सबसे बेस्ट तरीके

How To Check EPF Balance – यदि आप सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी करते है, तो यह तो आप जानते ही होंगे की हर महीने आपके सैलरी में से एक छोटा सा भाग काट कर आपके PF में जमा होता है। PF एक तरीके से एक सेविंग ही है, जिसे काटकर आपके ही PF Balance में जमा कर दिया जाता है। 

PF के कारण हमारा एक अच्छा Savings बन जाता है, जिसे हम हमारे रिटायरमेंट के बाद जरूरत पढ़ने पर इस्तेमाल कर सकते है, या फिर चाहे तो किसी इमरजेंसी के समय पर भी निकाल कर इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप आपके PF बैलेंस को चेक करना चाहते है, तो चलिए EPF Balance Check कैसे करें के सभी तरीके के बारे में अच्छे से जानते है। 

PF Balance को चेक कैसे करें, इन तरीकों से पीएफ बैलेंस को करें चेक 

PF यानी प्रोविडेंट फंड एक बहुत ही अच्छा Savings है, जो हमें जरूरत के समय काफी मदद करता है। PF Balance को आप सिर्फ रिटायरमेंट के बाद ही नहीं बल्कि आप चाहे तो किसी Emergency के स्तिथि में भी निकाल सकते है। क्यूंकि हम पीएफ बैलेंस को जरूरत पढ़ने पर आसानी से निकाल सकते है। 

यदि आपको कभी भी कोई इमरजेंसी होता है, तो आप भी चाहे तो आपके पीएफ के बैलेंस को आसानी से निकाल सकते है। और हां यदि आप नहीं जानते की PF यानी प्रोविडेंट फंड के Balance को कैसे चेक करते है तो आप नीचे बताएं गए तरीके के जरिए PF को आसानी से घर बैठे चेक कर सकते है। इन तरीकों से आप PF Balance को घर बैठे आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है –

  • यदि आप आपके PF Balance को चेक करना चाहते है, तो आप आपके PF Account में रजिस्टर्ड नंबर से 011 22901406 नंबर पर कॉल करके भी आपके PF के बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते है। 
  • सिर्फ ऊपर दिए गए नंबर के जरिए ही नहीं बल्कि आप चाहे तो 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी पीएफ चेक कर सकते है। 
  • EPFO के Official Website में जाकर भी आप EMPLOYEES के ऑप्शन में जाकर आपके UAN और पासवर्ड को दर्ज करके भी काफी आसानी आप आपके PF के Balance को चेक कर सकते है। 
  • आप चाहे तो SMS के जरिए भी आसानी से आपके पीएफ के बैलेंस को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर आपके PF में रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG को लिखकर SMS Send कर देना होगा उसके बाद आपको मेसेज के माध्यम से आपका PF Balance घर बैठे आसानी से पता चल जाएगा। 

तो ऊपर बताएंगे इन सभी तरीके को फॉलो करके आप काफी आसानी से घर बैठे आपके PF के Balance को चेक कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *