Bank Of Baroda Bharti: बिना परीक्षा बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती, हर महीने ₹18 हजार रुपए की सैलरी

Bank Of Baroda Bharti: बिना परीक्षा बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती, हर महीने ₹18 हजार रुपए की सैलरी। ज्यादातर लोग बैंक में नौकरी करना चाहते है, यदि आपका भी सपना बैंक में नौकरी करने का है। तो बैंक ऑफ बड़ौदा में Vacancy निकली है। 

आपको बता दे की BOB बैंक उत्तराखंड में एफएलसी काउंसलर और साथ ही वॉचमैन, माली के पद पर Vacancy निकली है। यदि आप बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो अप BOB बैंक में इन पद के लिए अभी आवेदन कर सकते है। 

Bank Of Baroda Vacancy

बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तराखंड में एफएलसी काउंसलर और साथ ही वॉचमैन, माली के पद पर Vacancy निकली है। आपको बता दे की एफएलसी काउंसलर पर 1 पद पर और साथ ही वॉचमैन, माली में 1 पद पर Vacancy निकली है। यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा उत्तराखंड में इन पद पर नौकरी करना चाहते है, तो आप अभी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 

सैलरी (Salary): 

Bank Of Baroda में यदि आप नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, तो यदि इन पदों की सैलरी के बारे में बताए एफएलसी काउंसलर की सैलरी प्रति महीने 18 हजार रुपए होने वाली है वहीं वॉचमैन और माली के पद पर सैलरी 6 हजार रुपए प्रति महीना होने वाली है। 

(आयु सीमा) Age Limit: 

एफएलसी काउंसलर – एफएलसी काउंसलर के पद पर यदि कोई आवेदन करना चाहता है, तो उनका उम्र 64 साल से कम होना चाहिए। 

चौकीदार/माली – चौकीदार या फिर माली के पद यदि कोई व्यक्ति आवेदन करना चाहता है, तो उसका उम्र 22 से 40 के बीच होना चाहिए। 

Bank Of Baroda में नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन 

बीओबी भर्ती 2024 में नौकरी के लिए जो Vacancy निकली है, उसमे यदि आप आवेदन करते है तो आपको उसमे परीक्षा नहीं देना होता है आपको केवल इंटरव्यू देना पढ़ता है। यदि आपका नाम इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट जो जाता है तो बैंक में आपको नौकरी मिल जाएगी।   

यदि आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताए तो जो BOB बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हे उनके रिज्यूम को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी बैंक ऑफ बड़ौदा होटल नरोत्तम इन, प्रथम तल, शीश महा नैनीताल रोड, जिला हलद्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड पिनकोड 263139 में भेजना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *