स्प्लेंडर से मुकाबला करने धूम मचाने आ गई Tvs Raider bike! खरीदने के लिए जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत

New Tvs Raider bike 2024

New Tvs Raider bike 2024. देश में फेस्टिवल सीजन के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। लोगों ने कार या बाइक खरीदने की तैयारी तेजी से शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी अपने लिए बेहतर गाड़ियां खरीदने के लिए बजट बना रहे हैं। अगर आप भी इन दिनों कोई बाइक खरीदने के प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए टीवीएस की जबरदस्त बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।

कंपनी ने इस बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर लाजवाब फीचर्स से लैस कर दिया है। हम यहां पर बात कर रहे हैं टीवीएस की नई टीवीएस रेडर 125 (New Tvs Raider bike 2024) के बारे में जो मार्केट में कई कंपनी की बाइक को कढ़ी टक्कर दे रही है।

New Tvs Raider bike 2024 का लुक और डिजाइन

कंपनी ने पहले के मुकाबले इसमें कई परिवर्तन किए है, जिससे लोगों के बीच में ये बाइक फिर से पॉपूलर होने वाली है। इसका लुक और डिजाइन पहले जैसा ही है। कंपनी ने बाइकस के सिंगल-सीट वैरिएंट सिंगल-पीस सीट दिया है, जिससे स्प्लिट-सीट यूनिट की तुलना में ज्यादा आरामदायक हो गई है।

तो वही बाइक में नए वैरिएंट में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक लगी है, आप को बता दें कि TVS स्प्लिट सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम मिल रही है।

New Tvs Raider bike 2024 में लगा इतना दमदार इंजन

दरअसल टीवीएस रेडर 125 नई बाइक में 124.8cc bs6 इंजन मिला है जो 11.2 bhp की शक्ति और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस रेडर 125 बाइक का वज़न 123 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10 लीटर है। तो वही यहां पर जब माइलेज की बात आ जाती है, तो टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडीशन हाइवे पर 65.44 केएमपीएल का माइलेज देती है।

New Tvs Raider bike 2024 में कमाल के फीचर्स

जहां तक New Tvs Raider bike 2024 के फीचर्स की बात हैं, तो रेडर सिंगल-सीट वैरिएंट में एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन,  सीट के नीचे स्टोरेज, साइड स्टैंड कट-ऑफ, फोन चार्ज के लिए यूएसबी चार्जर और एलसीडी स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। पहले से ज्यादा स्मार्ट बाइक हो गई है।

New Tvs Raider bike 2024 की कीमत कर देगी हैरान

इस बाइक के बारे में जानकर आप को लग रहा होगा कि इसकी कीमत 2 लाख के आसपास होगी, हालांकि ऐसा नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को बजट सेगमेंट में रखा है, जिससे टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडीशन  कीमत 1 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। तो ऑनरोड तक जाते हुए बढ़ जातीं है। ग्राहक यहां पर बाइक के अलग-अलग मनपंसद के वेरिएंट और कलर्स चुने सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *