जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्प्रेस के आंध्रप्रदेश के विजय नगर जिले के कुनेरू स्टेशन के पास आठ कोचों और इंजन के पटरी से उतरने के कारन 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। यह हादसा बीती रात 11 बजे के करीब हुआ है। 1844 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस उड़ीसा के भुवनेश्वर जा रही थी। रेलवे के पीआरओ सक्सेना का कहना है कि ट्रेन के दो जनरल , दो स्लिपर, एक एसी थ्री टियर , एक एसी टू टियर के साथ ही इंजन भी पटरी से उतरा है। हालांकि अभी तक इस हादसे की मुख्य वजहों का कोई पता नहीं चल पाया है।
राहत कार्य जारी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
रायगढ़ के सब-कलेक्टर मुरलीधरन ने हादसे में 100 लोगों के गंभीर जख्मी होने की बात कही है। बताया यहाँ भी जा रहा है कि अभी भी बहुत से लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं जिसके लिए राहत-बचाव कार्य जारी है। राहत और बचाव कार्य के लिए रात से ही एनडीआरफ की टीम भी रवाना कर दी गई साथ ही उसी समय चार रिलीफ वेन को हादसे की जगह भेजा गया था। कुनेरू रेलवेस्टेशन विजय नगर जिले में है और रायगढ़ से 24 किलोमीटर की दूरी पर है।
रेल मंत्री प्रभू इस दुर्घटना पर खुद नजर बनाए हुए हैं। वहीँ ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि चार रिलीफ वेन भेजी गई हैं। उनकी पहली प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करने की है और इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रेलवे ने ये सभी हेल्फलाइन जारी की है
विजयनगरम-रेलवे सहायता केन्द्र- 83331,83332, 83333, 83334
बीएसएनएल लैंड लाइन-8922221202 व 8922221206
रायगढ़-बीएसएनएल लैंड लाइन नम्बर- 6856223400, 6856223500,
बीएसएनएल मोबाइल नम्बर-9439741181 व 9439741071 और एयरटेल नम्बर है-768187877