Mahila Samman Saving Certificate: साल 2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई लोगों के लिए एक से बढ़ कर एक स्कीम लांच करती गई, सरकार ने हर कदम पर पारदर्शिता बनाए रखा। सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा बिचौलियों के हाथ ना आए इसके लिए खास इंतज़ाम किए गए। आने वाले साल में लोकसभा चनाव होने हैं, ऐसे में सरकार देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को अपने पाले में करने के लिए उनके लिए एक खास स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम ऐसी है जिससे महिलाएं धनवान बन सकती हैं।
महिलाओं को लेकर सरकार की जो स्कीम है, वह बजट सत्र 2023 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश करते हुए ऐलान किया कि मोदी सरकार की ओर से महिलाओं के लिए यह विशेष उपहार है जिसे सरकार खास स्कीम के तौर पर लॉन्च कर रही है।
महिलाओं के लिए मोदी सरकार का तोहफा
सरकार ने खास महिलाओं के लिए यह स्कीम शुरू की है, इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र है, जो 2 वर्ष के लिए है, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप अप्रैल 2023 से अपनी बचत का पैसा जमा कर सकते हैं जो मार्च 2025 तक के लिए जमा कराया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं और लड़कियां ले सकती हैं इसमें दो साल के लिए रकम जमा करने पर आकर्षक ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम में महिलाएं अधिक से अधिक 2 लाख रुपये तक जमा करा सकी हैं। जिसके लिए जमा कर्ता को महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो केवल लाभार्थी के नाम ही बनाया जाएगा। यदि जमा करने वाली बच्ची नाबालिग होगी तो उसके अभिभावक भी बच्ची या महिला के नाम पर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोल सकते हैं।
कितना कर सकते हैं जमा?
यदि आप इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए कम से कम सौ रुपये जमा करा सकते हैं। इसके अलावा यदि खाता धारक चाहे तो एक से अधिक खाता भी खुलवा सकता है, लेकिन एक महिला इस स्कीम के तहत कुल 2 लाख तक ही जमा करा सकती है। इससे ज्याद रकम मान्य नहीं होगा। इसके अलावा यदि महीला या अभिभावक बच्ची के लिए एक से अधिक खाता खोलना चाहते हैं तो उन्हें दूसरा खाता खोलने के लिए 3 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा।
कब निकाल सकते हैं जमा धन राशि?
आपको पहले भी बता चुके हैं यदि आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोलते हैं तो यह दो वर्ष के लिए होगा। यदि आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में पैसा जमा कराते हैं तो आपके पास जमा राशि का कुछ हिस्सा ही निकालने कीे हकदार रहते है। यदि आप आज खाता खोलते हैं तो एक साल तक आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे। आशिक धन निकासी की सुविधा आपको एक साल के बाद मिल सकती हैं, वह भी जमा राशि का 40 फीसदी ही निकाल सकते हैं। सरकार ने इस योजना को छोटी बचत योजना में शामिल करते हुए इस पर इनकम टैक्स की धारा 80सी का लाभ दे रही है।