विद्यार्थियों में बढ़ते तनाव को देखते जॉब पैकेज का खुलासा नहीं करेंगे आईआईटी।
सभी आईआईटी ने छात्रों की मानसिक स्थिति को और बढ़ते डिप्रेशन को देखते हुए यह फैसला लिया की छात्रों के वेतन पैकेज की जानकारी गुप्त रखेंगे।
सभी आईआईटी की प्लेसमेंट कमेटी की हालिया गुवाहाटी संपन्न हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसी सत्र से यह वेतन पैकेज जानकारी गुप्त राखी जाएगी।
फैसला लेने का कारण यह रहा की विद्यार्थी जब पैकेज की घोषणा की जाती है तो कम वेतन वाले छात्र तनाव में आ जाते है।
विद्यार्थी पर मित्र, अभिभावक और समाज का दबाव बन जाता है।
कुछ ही विद्यार्थियों का पैकेज एक करोड़ से ज्यादा होता है जिनके अपहरण और फिरोती की आशंका भी बन जाती है
औसत और मिनिमम पैकेज वेतन बहुत ही कम मिलता है।
विद्यार्थी खुद अपना वेतन पैकेज बता सकते है लेकिन कंपनी और संस्तान इसका खुलासा नहीं करेगी।