देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के इतने नखरे होंगे यह कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा मध्य प्रदेश सरकार ने।
यही वजह रही की विक्रम अवार्ड कार्यक्रम के लिए बतौर अतिथि सानिया मिर्जा को सरकार ने बुला लिया और बाद में उसके नखरे जान सरकार ने मना भी कर दिया। सानिया ने कार्यक्रम में आने के लिए चार्टर्ड प्लेन , और मेकअप के लिए आर्टिस्ट के 75 हजार रूपए अपने जिम ट्रेनर सहित पांच स्टाफ की फीस और खुद के लिए पांच लाख रूपए मांगे।
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार समारोह के लिए हमेशा की तरह खेल से जुडी हस्ती को बुलाया जाना था। खेल विभाग ने इसके लिए युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने के लिए सानिया मिर्जा को चुना। लेकिन जो समझा गया उसके उल्टा हुआ और सानिया ने अभिनेता की तरह नखरे दिखने शुरू किये और कार्यक्रम की तारीख 28 नवंबर तय की। बाद में पैसों की मांग और स्टाफ फीस , मेकअप आर्टिस्ट के 75 हजार रूपए, चार्टर्ड प्लेन आने के लिए। सानिया के बढ़ते नखरों को देख खेल विभाग ने हाथ खड़े कर दिए और मामला जब खेल मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल बैडमिंटन खिलाडी रहे प्रदेश बैडमिंटन अकादमी के प्रमुख सलाहकार पुलेला गोपीचंद से बात कर उन्हें कार्यक्रम में अतिथि के लिए सानिया की जगह आमंत्रित कर दिया और कार्यक्रम की तारीख बदलकर दिसंबर कर दी।
सानिया के नखरे के आगे MP सरकार ने जोड़े हाथ
सानिया के नखरे के आगे MP सरकार ने जोड़े हाथ