अब ऑनलाइन घर बैठे बनवाए रंगीन मतदाता पहचान पत्र !
अब आप अपने जरुरी कागजात ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते है इसके लिए कही चकर लगाने की जरुरत नहीं होगी।
अब 18 साल की आयु पूरी करने के बाद अपने जरुरी कागजात घर बैठे बना सकते है
इसके लिए पर्सनल ईमेल और मोबाइल नम्बर होने चाहिए इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा
http://eci-citizenservices.nic.in/#sthash.Ow02VDBX.dpuf
यहाँ साइट पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद जो पेज खुले उसमे मांगी गई जानकारी आपको भरणी होगी।
इसके साथ ही आपको अपना कलर फोटो भी अपलोड करना होगा।
फॉर्म भरने के 15 दिन के अंदर आप गलती को सुधर भी सकते है और वोटर आईडी का स्टेटस भी जाँच सकते है।
जरुरी दस्तावेज :- एड्रेस प्रूफ, 10वीं की अंकतालिका, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,पेन कार्ड, आधार कार्ड,बिजली, पानी, गैस कनेक्शन बिल आदि में से कोई भी दो दस्तावेज स्केन कर अपलोड करने होंगे।
आपके फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद एक महीने के अंदर आपके दस्तावेज को सत्यापित और जाँच के लिए बूथ लेवल ऑफिसर आपके घर आएगा और फिर उसके बाद डाक द्वारा आपके हर वोटर कार्ड आ जायेगा।