Electric Scooter: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देख लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट होते जा रहे है. ऐसे में आज हम आपको एक लेख में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे. जो 200km की दमदार रेंज देते है.
Okinawa Ridge plus
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹67,052 है. यह स्कूटर फुल चार्जिंग के बाद 120 किलोमीटर तक चल सकता है. दो से 3 घंटे के अंदर इसकी फुल चार्जिंग हो जाएगी. इसकी टॉप स्पीड 55किमी प्रति घंटा है.
जानिए Hero Electric Optima CX के बारे में
इस जबरदस्त स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो यह ₹62,355 है.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट उपलब्ध है. Siti speed (HX) और comfort speed (LX) है. फुल चार्जिंग पर 122किमी की स्पीड देगी. इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 45 किमी प्रति घंटा है.
जानिए Bounce Infinity E1 के बारे में
इसकी क़ीमत ₹55,114 है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट है. साथ ही इसमे पांच कलर ऑप्शंस उपलब्ध है. इसमें रियर और फ्रंट 2 डिस ब्रेक उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह 65किमी प्रति घंटा है. 4 से 5 घंटे में इसकी चार्जिंग फुल हो जाती है. फुल चार्जिंग पर, यह 85 की रेंज देगा.
जानिए Ampere Zeal के बारे में
इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹67,478 है. इसमें केवल एक ही वैरीअंट उपलब्ध है और 4 कलर ऑप्शंस दिए गए है. 5.5 घंटे में इसको फुल चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्जिंग पर यह 75 km तक आसानी से चल सकती है. इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 55 kimi प्रति घंटा चलेगा.
जानिए Ampere Magnus pro के बारे में
इसकी क़ीमत ₹66,053 है.इसमें चार कलर ऑप्शंस दिए गए है. 5 से 6 घंटे के अंदर इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी. फुल चार्ज होने के बाद यह 70 से 80 किलोमीटर तक चलेगा. इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह 55 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगा.