लो जी अब Royal Enfield Scram 411 की नए अवतार में धांसू इंन्ट्री,Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411 Bike

Royal Enfield Scram 411 Bike. देश की बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड एक ऐसी कंपनी है। जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बाइको का निर्यात करती है। यानी कि कहने का मतलब भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में रॉयल एनफील्ड की बाइक का बोलबाला है। कंपनी समय पर ऐसे लो बजट वाले बाइक को लॉन्च करती रहती है। इस कड़ी में कंपनी ने एक और धमाकेदार बाइक को उतार दिया है। रॉयल एनफील्ड जिसकी लुक, डिजाइन और खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएगें।

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411 ) के बारे में  जिसे कंपनी नमे अपडेट मार्केट में तहलका मचा दिया है। ऐसे ग्राहक को कंपनी की बाइक को पंसद करते हैं, जिससे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर आप को रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 लुक और डिजाइन

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411 ) में एक राउंडिश ओल्ड-स्कूल हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलईडी टेललाइट औऱ आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिज़ाइन बनाया गया हैष बता दें कि कंपनी ने इसे लो बजट में बनाते हुए नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल लगाया है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 मिल गया पॉवरफुल इंजन

जैसा की आप को पता हैं, कि रॉयल एनफील्ड की बाइकों इंजन में काफी दमदार होती है, जिससे यहां पर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में  cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 24.31 PS पर 6500 rpm की अधिकतम पावर देता है। कंपनी बाइक में फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर की दी है और यह 38.23 kmpl का माइलेज देती है।

बाइक ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में अबके बार में मामूली रूप से 200 मिमी तक कम कर दिया गया है। कम लंबाई वालों के लिए सीट हाइट 795mm रखी गई है, जो की अच्छी बात है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कीमत

अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप को बता दें कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत Rs 2.06 से लेकर Rs 2.12 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। हालांकि कंपनी के पास में अन्य बाइक के तुलना में यह एक सस्ती बाइक ऑप्सन है। जिसे ग्राहक खरीद कर अपने शौक पूरा कर सकते हैं।

Royal Enfield Scram 411 कंपनी के पोर्टफोलियों में शामिल Himalayan लो बजट का मॉडल है, जिससे यहां पर मार्केट में। Royal Enfield Scram 411 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी बाइक्स है।इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू, ग्रेफाइट रेड और येलो समेत कई कलर ऑप्शन में खरीदने को मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *