Tata Nano New Car 2024. देश के बिजनेस घरानों में टाटा ग्रुप एक ऐसी कंपनी है। जो सालों नहीं दशको से भारतीय लोगों की सेवा कर रही है। इस ग्रुप के तहत आने वाले टाटा मोटर्स इन दिनों भारतीय कर मार्केट में तो कब्जा बनने के लिए पूरी जोर से कोशिश कर रहा है।जिससे मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा को गाड़ी टक्कर दे रहा है। कंपनी ईवी सेगमेंट तो आगे बढ़ ही रही है। बल्कि डीजल पेट्रोल कारों को भी धड़ाधड़ लॉन्च कर दी जा रही है।
टाटा का आम आदमी खरीद पाए सस्ती कार
कंपनी का सपना है कि हर आम आदमी के पास कार हो। जिससे कंपनी टाटा नैनो को एडवांस तकनीक में लाने के लिए काम कर रही है। सामने आई मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स इन दिनों भारत की सबसे बड़ी जोरदार तरीके से कार लॉन्चिंग के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि अक्सर लोगों को अपने गली मोहल्ले और ऐसे कई जगहों पर टाटा के प्रोडक्ट की खूबियां, खासियत और सर्विस की तारीफ पर करते हुए सुना जा सकता है। तो वही कंपनी एक बार फिर से अपने के फायदे कीमत वाली कर टाटा नैनो बाजार में लॉन्च करने वाली है। जिसमें आपने कंपनी टाटा नैनो के 2024 मॉडल में जबरदस्त एडवांस फीचर्स शामिल करेगी।
टाटा नैनो के 2024 मॉडल में है इतना दमदार इंजन
कंपनी इसमें अबके बार में इतना पॉवरफुल इंजन देने वाली है, जो 624 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इंजन है। यह इंजन 37.48 bhp का पावर 5500 आरपीएम पर तथा 51 Nm का टार्क औऱ 4000 आरपीएम बनाता है।
टाटा नैनो के 2024 मॉडल ऐसें होगें कुछ फीचर्स
कंपनी ने इसके लुक डिजाइन को आनोखा बना ही रही बल्कि कार के अंदर इंटीरियर में एडवांस तकनीक के फीचर्स है, जिससे खबरों में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी एक सस्ती कार वाले फीचर्स के अलावा प्रीमियम खासियतें देने वाली है।
कार मेंटच स्क्रीन digital instrument cluster, फोल्डेबल सीटें, पावर विंडो, ब्लूटूथ, सीडी, मोबाइल कनेक्ट कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, एसी, आगे फोग लैंप, डुअल ग्लोब बॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, बूस्टर असिस्टेड ब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स का लगे होगें। यहां पर कार के सेफ्टी फीचर्स में सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सीट बेल्ट, एडजस्टेबल सीट्स से लेकर कई सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिया गए है।
टाटा नैनो के 2024 कीमत
कार को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यहां पर सबसे अच्छी बात ये होगी कंपनी की ये छोटी एसयूवी जो क्रेसटेस्ट में भेजी जा सकती है। जहां तक कीमत की बात है, तो यहां पर इतने कुछ खासियत से लगता है, कि कार की कीमत 3 लाख रुपए के आसपास रह सकती है।