Maruti की इस सस्ती कार का आ गया Radiance Edition, दमदार इंजन के साथ हैं बेहतरीन फीचर्स

New Maruti Ignis Car

Maruti Ignis Radiance Edition. आज के इस दौर में लोगों की कमाई बढ़ रही है, जिससे अपने लिए गाड़ी तो खरीदने की कोशिश करते ही है। जब कोई पावन पर्व में फेस्टिवल होता है,तो शोरुम पर गाड़ियों के खरीदने की लाइन लग जाती है। क्योंकि यहां पर ऐसे मौके पर कार खरीदने के लिए समय अच्छा और शुभ मानते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल है। जो नवरात्रि या फिर दिवाली के फेस्टिवल पर गाड़ी खरीदने की प्लान कर रहे हैं। तो यह खबर काम की साबित हो सकती है।

मारुति सुजुकी की कारों ज्यादा होती है सेल

देश के कार मार्केट में एक से बढ़कर एक टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा ,मारुति सुजुकी और एमजी मोटर्स ने गाड़ियों की तो लाइन ही लगा दी है। लेकिन सबसे ज्यादा इस कंपनी की कारें पसंद की जाती है, जो है मारुति सुजुकी। यह कंपनी भारत के दशकों से कार मार्केट में कब्जा बनाए हुए हैं।

मारुति की ये है कम बजट में धाकड़ कार

इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी कम कीमत में आधुनिक फीचर और बेहतर लुक डिजाइन वाली गाड़ियों बना कर सेल करती है। यहां पर आप के लिए छोटे परीवार के लिए मारुती के ऐसे गाड़ी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, को कम बजट में धाकड़ कार लगती है।

दरअसल हम यहां पर नई Maruti Ignis 2024 के बारे में बात कर रहे हैं। जिससे कंपनी ने Ignis Radiance Edition लॉन्च किया है। जो ग्राहकों के द्धारा काफी पंसद किया जा रहा है।

 Maruti Ignis Radiance Edition की खासियतें

कंपनी ने तो यहां पर Ignis Radiance Edition को ला को ला कर ज्यादा कुछ अपडेट नहीं है,जिससे कार में सिर्फ कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए हैं। मारुति इग्निस में 1.2 लीटर की क्षमता का वीवीटी पेट्रोल इंजन पहले वाला है। जो 61 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क बनाता है।

कंपनी ने Ignis ने नए अवतार Radiance Edition में ऐसे जबरदस्त फीचर्स दिए है, जिसके बारे में हम बात करें तो एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, सात इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स जैसे फीचर्स है।

आप को बता दें कि कंपनी इस कार को कई मॉडल और वेरिएंट में सेल कर रही है, त  सिग्‍मा वेरिएंट में 3650 रुपये  खर्च करने पर  व्‍हील कवर के चार पीस, डोर वाइजर और बीएसएम क्रोम को रेडियंस एडिशन में खासियतें मिल जाती है।

Maruti Ignis Radiance Edition के दाम

अगर यहां पर फेस्टिलव पर  Maruti Ignis Radiance Edition को खरीदने का प्लान कर रहे है, तो  इग्निस के रेडियंस एडिशन को सिर्फ 5.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत है, हालांकि गाड़ी बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.06 लाख रुपये में तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *