किसी भी व्यक्ति को जीवन में आर्थिक सम्पन्नता जरूरी होती है। अगर निर्धनता से छुटकारा पाना चाहे तो कुछ दोष जो लक्ष्मी की ख़ुशी में रुकावट बन रहे है। उनको दूर कैसे करें
यह भी पढ़ें : किस तरह के पुरुषों की और आकर्षित होती है लड़कियां। क्या होती है पसंद
आर्थिक स्तर सुधारने के लिए किसी भी महीने की शुरुआत वाला पक्ष शुक्ल पक्ष में यह प्रेक्टिकल प्रारम्भ करें
3 शुक्रवार को लगातार यह उपाय करें
प्रत्येक दिन सभी नित्य कार्य से मुक्त होकर स्नान करने के पश्चात अपने घर में बने पूजा स्थल में माँ लक्ष्मी के समक्ष एक घी का दीपक जलाएं और खीर मिश्री का माँ लक्ष्मी को भोग लगाएं।
मंत्र : ॐ श्रीं श्रीये नम:
इस मंत्र का जप मात्र 108 बार करें। इसके बाद आप 7 साल की आयु से कम वाली उम्र की कन्याओं को भोजन कराएं ,खीर मिश्री भोजन में जरूर खिलाएं , ऐसा करने मात्र से ही माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी और आर्थिक समस्या दूर होगी।
प्रत्येक शुक्रवार माँ लक्ष्मी के अनुसार लाल या सफ़ेद परिधान ही पहनें। अपने हाथ में चंडी की अंगूठी धारण करें और उसी समय किसी भी ब्राह्मण को चावल या शक़्क़र का दान करें।
किसी भी समय कोई रत्न आप पूजन विधि द्वारा धारण करते है उस रत्न से सम्बंधित सामग्री भी उसी समय दान करें , इससे रत्न की शुभता में बढ़ोतरी होती है।
देखें वीडियो : वजह तुम हो का एक मिनट का ये इंटीमेट सीन ही है इस फिल्म की आत्मा