2024 Maruti Suzuki Swift: 25kmpl माइलेज के साथ Swift है धाकड़ खरीद ली तो ऐसे होगी तगड़ी कमाई

2024 Maruti Suzuki Swift

2024 Maruti Suzuki Swift. हर किसी का कार खरीदने का प्लान होता है। लेकिन कार खरीदने का परपज यानी कि उद्देश्य अलग-अलग होता है। इससे कोई चाहता है कि अपने पर्सनल प्रयोग करें या फिर कैब रूप में प्रयोग कर पाए। और आपको कमाई करने का भी ऑप्शन मिले। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं। तो मारुति की नई कार मार्केट में आ गई है। जो शानदार फीचर्स के साथ-साथ इतना दमदार माइलेज देगी। जिससे आपकी पैसों की काफी बचत होने वाली है।

यहां पर आपने सही पढ़ा यहां पर बात कर रहे हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बारे में कंपनी की एक जबरदस्त एडवांस्ड लेवल कार है। जो आपको कस्बों से लेकर शहरों में खूब चल रही है। शहरों में पर्सनल यूज और कमाई के रुप में कैब सर्विस में कार को लगा देते है।

कंपनी स्विफ्ट को कुल 5वेरिएंट्स में  सेल कर रही है, जिसमेंLXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi Plus शामिल हैं। हालांकि आप के लिए यहां पर हम सिर्फ Maruti Suzuki Swift LXi के बारे में जानकारी दे रहे है।

2024 Maruti Suzuki Swift में है ऐसे धमाल फीचर्स

कंपनी ने साल 2024 में लॉन्च किए इस नए मॉडल 2024 Maruti Suzuki Swift में धमाल फीचर्स लगाए है, जिससे सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर हो गई है, इन फीचर्स की बात करें तो, छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट ESC, रियर डिफॉगर रिमोट, सेंट्रल लॉकिंग, हैलोजन प्रोजेक्टर, हेडलाइट्स LED, टेल-लाइट्स, विंग मिरर और डोर हैंडल पर ब्लैक फिनिश, बॉडी-कलर बंपर ,पावर विंडो मैन्युअली एडजस्टेबल, विंग मिरर टिल्ट और स्टीयरिंग एडजस्ट है।

2024 Maruti Suzuki Swift का इंजन और माइलेज

मारुती इस नए कार के मॉडल में तो नया 1.2-लीटर, Z12E, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा कर सेल कर रही है, जो 82 एचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क बनाता है। कार के में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल रहा है।

जैसा की हम बताया भारतीय ग्राहकों के लिए यह किफायती कीमत में आने वाली जबरदस्त कार हैं, जो माइलेज के मामले में बेहतर है। कंपनी के दावे के अनुसार कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.8 किमी/ली. और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 25.75 किमी/ली माइलेज देता है।

2024 Maruti Suzuki Swift कीमत

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में यह कीमतें 9.59 लाख रुपये तक जाती है। स्विफ्ट 11 वेरिएंट में  स्विफ्ट एलएक्सआई बेस मॉडल है और मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस एएमटी dt टॉप मॉडल है। यहां पर Maruti Suzuki Swift LXi की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *