Royal Enfield Classic 350 Bobber. भारतीय बाजार में एक समय था जब रॉयल एनफील्ड बाइकों को कोई पूछता नहीं था लेकिन अब समय बदल गया है। देश में लाखों की संख्या में ग्राहक कंपनी की बाइकों को खरीदने की लाइन ही लगा देते हैं। और अपना बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए यह जबरदस्त मौका है। क्योंकि कंपनी ऐसी बाइक को मार्केट में पेश करने वाली है, जिससे लोग दिवाने हो रहे है।
दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं Royal Enfield की आने वाली धाकड़ मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 Bobber के बारे में जो किसी अजुबे से कम नहीं है, क्योंकि कंपनी ने कमाल का काम करके दिखाया है, जिसे पहली बार ग्राहक जानतें ही होश उड़ जाएगें।
देश की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का बढ़ा रही है, जिससे अगले कदम में एक आगामी बाइक लॉन्च होने वाली है, जिस पर इन काम कर रही है। कंपनी 350cc सेगमेंट में एक नई पेशकश जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिसका नाम Royal Enfield Classic 350 Bobber है। लॉन्च से पहले इसकी कई स्पाई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक के डिजाइन
तो वही यहां पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर की टेस्टिंग में कई बार देखी गई है, जिससे बाइक के फोटो सामने आए हैं यहां पर ग्रहाकों के लिए अच्छी बात यह कि Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइकइसके डिजाइन का भी खुलासा हुआ है।
कंपनी इस मोटसाइकिलमें फोर्क कवर और आगे-पीछे दोनों तरफ घूमने वाला फेंडर भी दिख रहा है। हालांकि चेसिस और अन्य फीचर्स क्लासिक 350 के जैसा बनाया गया है। तो वही लंबी दूरी के लिए कंपनी इसका शानदार और बड़ा फ्यूल टैंक देगी।
Royal Enfield Bobber 350 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बाइक में आपको J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बना रही है, जिससे Royal Enfield Bobber 350 का लुक काफी आकर्षक होने ही वाला है, बल्कि फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी। जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक, ट्विन एग्जॉस्ट मफलर फ्लैट हैंडलबार और बड़ा व्हीलबेस जैसे फीचर्स होगें।
Royal Enfield Classic 350 Bobber में इंजन
क्लासिक 350 बॉबर के इंजन के मामले में बात करें तो एक दमदार इंजन से इस मोटरसाइकिल को नवाजा जाएगा, जिससे पहाड़ों पर टूर के लिए लोकप्रिय बन जाए। कंपनी इसमें 349cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा रही है जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम होगा।
इस दमदार इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैंय़
Royal Enfield Classic 350 Bobber कीमत
सामने आई लीक रिपोर्ट में बताया गया है, कि कंपनी 2024 के लास्ट तक मार्केट में नई क्लासिक 350 बॉबर आ सकती है, हालांकि यहां पर कंपनी ने पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं बोला है, जिससे जहां तक कीमत की बात हैं, तो किफायती बजट जैसे एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपए हो सकती है।