Maruti Suzuki Best Selling Car: ऑटो सेक्टर में कई सारी नई नई गाड़ियों की भरमार है. आए दिन हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी, अपनी नई नई गाड़ियां लॉन्च कर मार्केट में पेश करती रहती है. यहां तक की अब तो हर एक ऑटो कंपनी ग्राहक की डिमांड को ध्यान में रख के ही, अपनी गाड़ियों के लुक और डिजाइन पर ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में चाहे लाख नई नई गाड़ियां लॉन्च हो जाएं, या फिर पुरानी गाड़ियां अपडेट हो जाए, लेकिन जो बात ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी कार कंपनी के है. वो शायद ही किसी और कार कंपनी में हो.
ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी की गाड़ियों के लोग इस कदर दीवाने है कि. इस बात का अंदाजा आप मारुति की हर एक गाड़ी की सेल्स से ही लगा सकते है. ये भी कहना गलत नहीं होगा की, हर एक भारतीय परिवार में मारुति सुजुकी की कोई भी गाड़ी मिलना आसान सी बात है. मारुति सुज़ुकी की गाड़ियों में वह सभी फीचर्स और वह सभी बातें मौजूद होती हैं. जो आम आदमी के बजट के साथ-साथ आम आदमी की अपेक्षाओं को पूरा करती है.
Maruti Suzuki की इस गाड़ी ने सेल्स के तोड़ें सभी रिकॉर्ड
आपको बता दें जहां एक तरफ नई नई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार भी मार्केट में मौजूद है. जो सभी जानी-मानी और बड़ी-बड़ी नई कारों को सेल्स के मामले में कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. मारुति की वह गाड़ी ना केवल आम आदमी के बजट में फिट बैठती है, बल्कि इस गाड़ी में वो तमाम फीचर्स उपलब्ध मिल रहे हैं जो ग्राहक को चाहिए होते हैं.
इस खबर में हम जिस मारुति की रिकॉर्ड तोड़ सेल्स गाड़ी की बात कर रहे हैं. उस गाड़ी का नाम है Baleno. दोस्तों ये मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार है, जो सेल्स के आंकड़ों में लगातार अच्छा पायदान हासिल करने में सक्षम है. इस गाड़ी में ना केवल आपको डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिल रहे हैं. बल्कि इसमें दिया गया इंजन भी एकदम पावरफुल और दमदार है
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno के सेल्स के आंकड़ों की अगर बात करें तो. पिछले महीने भारत में इस गाड़ी की सेल्स 18,592 यूनिट्स की हुई. बल्कि पिछले साल इस गाड़ी के सेल्स का आंकड़ा इससे कम रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि, इस साल पिछले साल के मुकाबले मारुति की इस गाड़ी की सेल में लगभग 47% का इजाफा हुआ है.