दमदार फीचर्स और सस्ते कीमत में TVS XL EV भारत में जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

TVS XL EV Features – भारत में TVS कंपनी के TVS XL 100 मोपेड को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है। इसी को देखते हुए TVS भारत में बहुत ही जल्द TVS XL 100 को इलेक्ट्रिक अवतार में काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाले है। 

TVS कंपनी आपने नए इलेक्ट्रिक मोपेड को TVS XL EV नाम से लॉन्च करने वाले है। TVS XL EV एक इलेक्ट्रिक मोपेड होने वाला है, और इस इलेक्ट्रिक मोपेड को खास करके ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत काफी सस्ता होने वाला है। 

अभी तक TVS XL EV मोपेड के बारे में TVS के तरफ से ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक मोपेड बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इस मोपेड का डिजाइन काफी सिंपल होने वाला है। तो चलिए TVS XL EV इलेक्ट्रिक मोपेड के Features, Battery के बारे में अच्छे से जानते है। 

TVS XL EV में मिलेगी जबरदस्त डिजाइन 

TVS XL EV एक बहुत ही दमदार साथ ही काफी किफायती इलेक्ट्रिक मोपेड है। यदि इस TVS XL EV के डिजाइन की बात करें तो हमें इस इलेक्ट्रिक मोपेड में TVS  XL 100 के जैसा ही डिजाइन देखने को मिलता है। अभी तक TVS के तरफ से इस मोपेड के डिजाइन के बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन इस मोपेड में हमें XL 100 के जैसा ही कलर वेरिएंट देखने को मिल सकता है। 

TVS XL EV मोपेड की Battery और Range 

TVS XL EV एक बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोपेड होने वाला है, इस इलेक्ट्रिक मोपेड के बैटरी के बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आया है। कुछ ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार TVS के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोपेड में हमें 110 kmpl की माइलेज देखने को मिल सकता है। अब अगर कीमत की बात करें तो इस मोपेड की कीमत भारत में 50 से 65 हजार रुपए के करीब हो सकता है।

यह भी जरूर पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version