18,330 रुपए में घर बैठे एक्टिवा स्कूटर हो जाएगी आपकी, पेट्रोल का झंझट ख़त्म

Electric Honda Activa

Honda Activa Electric: महंगाई ने हर किसी को परेशान कर रखा है. यही कारण है कि आज कल सबको इलेक्ट्रिक गाड़ियों की वैल्यू समझ आ गयी है. इसलिए तो गाड़ी बनाने वाले कम्पनी से लेकर आम लोग इलेक्ट्रिक बाइक,कार और स्कूटर के पीछे भाग रहे है. यूँ तो रोजाना मार्किट में कई सारे बाइक और कार और स्कूटर लॉन्च हो रहे है. पर कई सारे लोग ऐसे होते है जिन्हे पुराने स्कूटर और बाइक इतने ज्यादा पसंद आ जाते है कि वो उन्हें नहीं छोड़ना चाहते. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शुमार है तो आपके लिए एक बड़ी खुशबरी है.

दरअसल अब आप अपने पुराने बाइक और स्कूटर को इलेक्ट्रिक बना सकते है. आज हम बात करेंगे होंडा एक्टिवा के बारे में. इस स्कूटर को एल्क्ट्रिक बनाने में आपको ज्यादा का खर्चा भी नहीं आएगा. आपको इसको बनाने में लगेंगे सिर्फ और सिर्फ 18 हज़ार रुपए. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

ऐसे बनाएं अपनी पुरानी एक्टिवा को इलेक्ट्रिक एक्टिवा

आपकी जानकारी के लिए बता दे GoGoA1 ने इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट हाइब्रिड या फॉर कम्पलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का ऑप्शन मिलता है. इसलिए अगर आप हौंडा एक्टिवा के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बनाते है तो इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ 18,330 रुपए है. फ़िलहाल तो इसमें अभी जीएसटी नहीं जोड़ी गयी है इसलिए इसके दाम में कुछ हद्द तक बढ़ोतरी हो सकती है पर उससे ज्यादा नहीं.

अगर आपने ये किट एक बार लगवा ली तो यकीन मानिए आप एक बार में डायरेक्ट 3 साल तक के लिए बिलकुल फ्री हो जाएंगे. वैसे कुछ लोग सोचते है कि ऐसा कराने से स्कूटर में या स्कूटर के स्पीड में कोई दिक्क्त आ जाएगी तो ऐसा मत सोचियेगा. क्योंकि इससे आपकी प्रॉब्लम सोल्व ही होगी बढ़ेगी नहीं. साथ ही इससे आपको अच्छा रेंज भी मिल जाएगा

एक्टिवा की इलेक्ट्रिक रेंज

बात अगर इसकी रेंज की करें तो आपको इस एलेक्रिक किट से 60W और 1200 पावर मिलती है और इतना पावर मिल पाटा है BLDC हब मोटर के वजह से. दरअसल इस मोटर का यूज़ सिर्फ और सिर्फ पुराने स्कूटर्स में किया जाता है. ये स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 100 km तक की रेंज देती है. आप इसे चाहें तो आज ही बुक करा सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये RTO द्वारा अप्प्रूव किया हुआ है.

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version