इन 4 चित्रों वाला 2 रूपए का सिक्का बना देगा लखपति, कीमत 30 हजार से 5 लाख रूपए

नई दिल्ली: अगर आप भी पुराने नोट और सिक्कों को जमा करने का शौक रखते है. तो आज हम आपको इस लेख में पुराने नोट और सिक्कों के बारे में कुछ जानकारी देंगे. जिससे कि आप बैठे-बिठाए लाखों रुपए कमा सकते है. पुराने जमाने के नोट और सिक्कों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में खूब डिमांड है. जिन लोगों को पुराने नोट और सिक्कों का कलेक्शन करना पसंद होता है. वह इनके लाखों रुपए देने को तैयार हो जाते है.

म्यूजियम द्वारा 500 साल पुराना एक जबरदस्त सिक्का खरीदा गया है. और यह पुराना सिक्का ₹5 लाख में खरीदा गया है. जब इसके बारे में खबर फैली तो इसकी डिमांड बढ़ने लगी. ऑनलाइन वेबसाइट और म्यूजियम द्वारा ज्यादातर पुराने सिक्कों को खरीदा जा रहा है.

RBI द्वारा ₹2 का सिक्का जारी किया है,जो कि बहुत पुराना है. साल 1994,1995,1997 और 2000
₹1 का पुराना सिक्का जो कि ब्रिटिश पीरियड का है. यानि की साल 1885 का है.
₹5 का पुराना नोट जिस पर ट्रैक्टर चलाते हुए किसान की तस्वीर छपी हुई है. और उस नोट पर 786 सीरियल नंबर भी होना चाहिए.

जानिए कैसे करे सेल

ऑनलाइन वेबसाइट जिस पर पुराने नोट और सिक्कों के लेनदेन का व्यापार किया जाता है.जैसे OLX, Coinbazaar या ebay

इन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर दे. उसी की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.

साथ ही अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान पूर्वक भरे. ताकि कोई भी आप से आसानी से संपर्क कर सकें.

अपने पुराने नोट और सिक्के की आगे पीछे की फोटो अपलोड करें. और अपना add पब्लिश करे. ताकि जो भी इसे खरीदना चाहता है, वह पहले फोटो देख कर आप से संपर्क करलेगा.

जो भी आपके पुराने नोट या सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी लेगा. वह आपसे संपर्क करके आप के नोट की सही कीमत आपको दे देगा.

नोट : पुराने सिक्के या नोट खरींदे और बेचने से पहले आरबीआई की गाइडलाइन जरूर पढ़ें

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *