कम CIBIL Score से हो गए है परेशान, तो ऐसे बढ़ाए अपना सिबिल स्कोर

Increase CIBIL Score – कम CIBIL Score से हो गए है परेशान, तो ऐसे बढ़ाए अपना सिबिल स्कोर। यदि आपको लोन की अवश्यकता है, लेकिन कम सिबिल स्कोर होने के कारण यदि आपको लोन नहीं मिल रहा है। तो आप चाहे तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आपके सिबिल स्कोर को आसानी से बहुत ही जल्द सुधार भी सकते है। 

सिबिल स्कोर हम सभी के लिए काफी जरूरी है, क्यूंकि सिबिल स्कोर हमारे क्रेडिट हिस्ट्री यानी हमारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को 300 से 900 के बीच सांख्य के रूप में दर्शाता है। हमारा सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा वह हमारे लिए उतना ही ज्यादा अच्छा है, यदि सिबिल स्कोर कम होता है तो हमें बैंक से लोन, क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी दिक्कत हो सकता है। 

कम CIBIL Score से हो गए है परेशान, तो ऐसे बढ़ाए अपना सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर की बात करें तो सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। यदि आपका CIBIL Score 750 के ऊपर है, तो आपको बैंक से लोन, क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी आसानी होगी लेकिन वहीं आपका CIBIL Score यदि 700 के नीचे है तो आपको बैंक से लोन या फिर क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। 

CIBIL Score कई कारणों के वजह से खराब हो सकता है, यदि आपने Bank से कोई Loan लिए था और उस Loan को यदि आपने काफी Late चुकाया है या फिर यदि आपने EMI पर कोई सामान लिया था और उसे यदि आपने समय पर नहीं चुकाया था तो आपका CIBIL Score इससे कम हो सकता है। आप नीचे बताए गए सभी तरीके को फॉलो करके आपके सिबिल स्कोर को आसानी से बढ़ा सकते है –

  • यदि आपने बैंक से कोई लोन (Loan) लिया था, लेकिन अभी तक यदि आपने उस लोन अमाउंट को Clear नहीं किया है तो कृपया उस लोन को जल्द से जल्द Clear कर दे। 
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड (Credit  Card) का काफी इस्तेमाल करते है, तो हम आपको सलाह देंगे की ज्यादा इस्तेमाल भूलकर भी ना करें। 
  • हमेशा आप आपके क्रेडिट हिस्ट्री यानी आपके CIBIL Score को चेक करें और अगर आपको CIBIL Report में कोई ऐसा ट्रांजैक्शन या फिर लोन देखने को मिलता है, जो आपने लिया ही नहीं है तो कृपया उसे CIBIL से जितना जल्दी हो Report करें। 
  • अगर आपने आपके Bank से कोई Loan लिया है, तो उस Loan को जितना जल्दी हो सके Clear करने का कोशिश करें। क्यूंकि यदि आप आपके चल रहे लोन को और क्रेडिट कार्ड के बिल को जल्दी से चुकाते है तो इससे आपका भी सिबिल स्कोर जल्द ही बढ़ सकता है। 
  • अगर आपका बैंक में कोई Loan चल रहा है, तो कभी भी Bank से और Loan ना ले इससे भी आपका CIBIL Score कम हो सकता है। 

अगर आप ऊपर बताए गए सभी तरीके को अच्छे से फॉलो करते है, तो आप काफी आसानी से साथ बहुत ही कम समय में आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को सुधार सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version