Rare Coin: इंडिया में नार्मल सी दिखने वाली चवन्नी भी आपकी किस्मत को बदलकर रख देगी। देश में बंद हो चुकी चवन्नी अब सिर्फ संग्रह के काम आ रही है। लोग अपने शौक के लिए ही इनको खरीदकर कलेक्शन में रख लेते हैं। भारत में चांदी की चवन्नी की कीमत लाखों रूपए तक पहुंच गई है। 6 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक नीलामी हो सकती है। दिखने में चवन्नी लेकिन अंग्रेजों के जमाने की होनी चाहिए। नार्मल चवन्नी भी सन के हिसाब से बिकती है।
कई लोग एंटीक चीज और प्राचीन सिक्कों को कलेक्ट करने में दिलचस्पी दिखाते है. और इन प्राचीन चीजों के खूब दाम देते है.प्राचीन चीजों के दामों की बात की जाए, तो इनके दाम आसमान छूते दिखाई देते है. और लोग इन सिक्कों और नोटों कों लाखों से करोड़ों में खरीदते है. इस लेख में हम आपको 25 पैसे के सिक्के के बारे में जानकारी देंगे.
जानिए 25 पैसे की खासियत
एक सिक्के को ₹1.50 लाख मे खरीदा जा रहा है. यदि आपके पास भी यह 25 पैसे का सिल्वर सिक्का है. तों समझ लीजिए कि आप मालामाल हो गए. यह चांदी का सिक्का आपको करोड़ों रुपए दे देगा.
जानिए पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर संपर्क करना होगा. जैसे ebay, coinbazzar, OLX
रजिस्ट्रेशन करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भर दे. सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें.
सिक्के के आगे पीछे की फोटो अपलोड कर दें.
फिर यह वेबसाइट आपका add देगी.और जिससे यह सिक्का खरीदना होगा. वह आपसे संपर्क कर लेगा.