नई दिल्ली। अमेरिका के नायब सिक्कों की बात की जाए तो, इसमें डबल ईगल सिक्कों का जिक्र तो जरूर होता है.जेम्स बर्तान लॉन्गाक्रे द्वारा यह सिक्के बनाए गए.1850 में इन सिक्कों को डाला गया था. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह अमेरिकन डॉलर 20 मिलियन का है, यानी कि यह एक अरब रुपए है.
न्यूयॉर्क में एफ्रेम ब्रशेर नें 1787 मे ब्रशर डब्लून नामक सोने का सिक्का तैयार किया था. इसकी नीलामी 2011 में हुई. तब इस सिक्के कों 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया था. इसका दूसरा सैंपल 2014 में 4.5 अमेरिकन डॉलर मे नीलाम किया.यानि की, 35 करोड़ रुपए मे बेचा गया था.
महारानी एलिज़ाबेथ 2007 का सिक्का दुनिया का पहला सिक्का है, जिसमे एक मिलियन डॉलर यानी की वैल्यू मार्क की गई है. 2007 में रॉयल कनाडियन द्वारा इस सिक्के को डिजाइन किया गया. 2009 में इसके पहले सैंपल को 4.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर मे बेचा गया था.
1913 में लिबर्टी हेड निकेल बनाया गया. उसके बाद 1920 में इस सिक्के कों पब्लिक के लिए उपलब्ध किया गया था. इस सिक्के को शमूएल ब्राउन द्वारा डिजाइन किया गया था. इसके पहले सैंपल को 2010 में 3.7 मिलियन अमेरिकन डॉलर मे बेचा गया था.
अॉगस्ट्स सेंट गोडेंस द्वारा इस सिक्के को 1907 मे सेंट गोडेन्स डबल ईगल अल्ट्रा हाई रिफल कों लाया गया. स्मिथसोनियल नाम के म्यूजियम में इसके एक सैंपल को रखा गया. 2005 में तीन मिलियन अमेरिकन डॉलर में नीलाम किया गया.