How To Check CIBIL Score: यदि आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है, या फिर यदि आप EMI पर कोई चीज खरीदते है तो बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को देखकर आपके लोन या फिर EMI को Approve या फिर Reject करते है। CIBIL Score एक ऐसा Score है, जो की आपके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को 300 से 900 नंबर के बीच में दर्शाता है।
आपका CIBIL Score जितना ज्यादा होगा आपको Loan, EMI या फिर Credit Card मिलने में उतना ही आसानी होगा। लेकिन यदि आपका CIBIL Score कम है तो आपको दिक्कत हो सकता है। यदि आप आपके CIBIL Score को चेक करना चाहते है, तो बता दे की आप काफी आसानी से आपके CIBIL Score को चेक कर सकते है। चलिए CIBIL Score Check करने के तरीके के बारे में जानते है।
ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर, बिल्कुल ही फ्री में
आप आपके CIBIL Score को आसानी से चेक कर सकते है। बता दे की CIBIL Score हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसीलिए हमें हमेशा समय पर आपने CIBIL Score को चेक करना चाहिए। यदि आप आपके CIBIL Score को चेक करना चाहते है, लेकिन यदि आप नहीं जानते की सिबिल स्कोर कैसे चेक करें तो आप नीचे तरीके को फॉलो करके आपके CIBIL Score को आसानी से चेक कर सकते है –
- CIBIL Score Check करने के लिए सबसे पहले cibil.com के वेबसाइट को Open करना होगा।
- CIBIL वेबसाइट को Open करने के बाद आपको Get Free CIBIL Score पर क्लिक करना होगा।
- Get Free CIBIL Score पर क्लिक करने के बाद आपको आपका नाम, आपका ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और साथ ही PAN कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Continue पर क्लिक करना होगा।
- Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे आपको वेबसाइट पर दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
- Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप आपके CIBIL Score को आसानी से देख पाएंगे।
तो इस तरीके के आप काफी आसानी से आपने CIBIL Score को मोबाइल के जरिए बिल्कुल ही Free में चेक कर सकते है। CIBIL के Official Website के मध्यम से ही नहीं आप चाहे तो GPay, PhonePe, PayTm के मदद से भी सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े –