Voter List में आपके नाम को ऐसे करें चेक, ये है चेक करने का आसान तरीका

How To Check Name In Voter List (Step By Step) – भारत में लोकसभा चुनाव का समय आ गया है। भारत में लोकसभा चुनाव की Date भी Announced हो गया है। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होने वाला है, और भारत में ज्यादातर लोग चुनाव को लेकर काफी जागरूक भी है। 

मतदान करने के लिए सभी नागरिक के पास वोटर कार्ड का होना काफी ज्यादा जरूरी है, क्यूंकि तभी जागर ही लोग लोकसभा चुनाव में Vote दे सकते है। और हां आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में भी होना जरूरी है। यदि आप नहीं जानते की आपका नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं तो आप कुछ आसान तरीके को फॉलो करके आपके नाम को वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है। 

वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम है कि नहीं ऐसे करें चेक 

भारत में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है, भारत में लोकसभा चुनाव कुल 4 चरणों में होगा। लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए वोटर लिस्ट (Voter List) में आपका नाम होना काफी जरूरी है, क्यूंकि तभी जाकर ही आप Vote दे सकते है। 

अगर आप जानना चाहते है की आपका नाम वोटर लिस्ट में है की नहीं तो उसके लिए आप चाहे तो वोटर लिस्ट में आपके नाम को चेक कर सकते है। वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम को कैसे चेक करें के तरीके के बारे में बताए तो वह है –

  • वोटर लिस्ट में आपने नाम को चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल या फिर लैपटॉप में ब्राउजर ओपन करे।
  • ब्राउजर Open करने के बाद, आपको electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  •  electoralsearch.eci.gov.in के वेबसाइट को ओपन करने के बाद, आपको नाम को ढूंढने के लिए सबसे पहले आपके राज्य यानी की State को चुनना होगा, उसके बाद आपको भाषा (Language) को चुनना होगा।
  • राज्य और भाषा को चुनने के बाद, आपको आपके पहले नाम (First  Name) को दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे के ऑप्शन में आपको आपके उपनाम (Surname) को एड करना दर्ज करना होगा।  
  • खुदके प्रथम नाम और उपनाम को दर्ज करने के बाद, आपको आपके रिश्तेदार (Relatives) के प्रथम नाम और उपनाम को दर्ज करना होगा। 
  • रिश्तेदार के पहले नाम और उपनाम को दर्ज करने के बाद आपको आपके Gender को सिलेक्ट करना होगा। 
  • Gender को सिलेक्ट करने के बाद, आपको जिला या फिर District और साथ ही निर्वाचन चित्र को सिलेक्ट करना होगा। फिर आपको कैप्चा कोड को देखकर उसे भर देना होगा। 
  • कैप्चा कोड को देखकर भर देने के बाद, आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपका नाम यदि लिस्ट में है तो आपको आपका नाम देखने को मिल जाएगा। 

आप सिर्फ आपके विवरण को दर्ज करके ही नहीं बल्कि आप चाहे तो Voter List में आपके नाम को EPIC Number को दर्ज करके या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके भी आसानी से वोटर लिस्ट में आपके नाम को चेक कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version