अगर आप भी है छोटे किसान, तो सरकार देगी फ्री यूरिया और खाद, जानें कैसे

Mahila Samman Saving Certificate

नई दिल्ली। किसान भाई और बहनो की सरकार बहुत मदद कर रही है। अभी हाल ही में किसान भाई बहनों के लिए सबसे बड़ी खबर आ रही है. रवि फसल के लिए सभी किसान भाई और बहनों के लिए डीएपी यूरिया खाद फ्री वितरण 2023 -24 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

जैसा की आप सभी को ये बात पता है कि वर्तमान में काफी सारे ऐसे किसान है जो अपने खेती के लिए यूरिया डीएपी खाद के लिए बहुत ही दिनों से परेशान थे. इसी को देखते हुए जो भी किसान खेती करते हैं रबी फसल या खरीफ फसल उनके लिए सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है सभी किसान भाई एवं बहनों को फ्री में यूरिया और खाद दिया जाएगा।

दरअसल डीएपी यूरिया के बिक्री में कालाबाजारी और धांधली को देखते हुए कुछ किसान है जो गरीबी से जूझ रहे है। इतना ही नहीं काफी सारे ऐसे भी किसान है जो अपने खाद को लेकर बहुत परेशान हैं। कोई ₹400 बोरी तो कहीं ₹500 बोरी यूरिया खाद खरीद रहा हैं और बिक भी रहा है मिल रहा है। इस खाद की सरकारी रेट ₹266 है। इन्ही कुछ मामलो को देखते हुए सरकार के तरफ से एक बड़ा निर्णय लिया गया है।

किसानों को अलग बोरी पर दी जाएगी अलग रेट
यूरिया – 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो) MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
NPK 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो) DAP – 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)

बिना सब्सिडी के होंगे ये भाव

यूरिया – 2,450 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी (50 किलो) DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
MOP – 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)

मुफ्त में यूरिया कैसे मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप को मुफ्त में फ्री मे फ्री डीएपी यूरिया खाद को लेना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी से ले सकते है। जी हाँ DAP – 4,073 रुपए प्रति बोरी (50 किलो) लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्लॉक से संपर्क करे। दरअसल सरकार के द्वारा एक नई स्कीम के तहत DAP UREA Khad Free Vitran 2022-23 सभी किसान भाई और बहनों को फ्री में यूरिया खाद दिया जाएगा। बस इसके लिए जरूरी है कि आपको दस्तावेज लेकर अपने ब्लॉक में जाना होगा। जिसके बाद आपको फ्री यूरिया और खाद दिया जाएगा।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *