अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप, तो जरूर पढ़े ये खबर

Realme GT Neo 5 SE
whatsapp

मैसेजिंग एप वाट्सएप अपने नए उपडेशन को लेकर नए फीचर लांच करता रहता है। अगर आपने व्हाट्सएप्प के साथ ही स्मार्टफोन में वर्जन अपग्रेड न किया गया तो यह साल  2016 के अंत तक लाखों स्मार्टफोन परअपनी सेवा  बंद कर सकता है। व्हाट्सएप वह एप है जिसके दुनिया भर एक अरब से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं, प्रौद्योगिकी उन्नयन के जरिये  पुराने फोन के साथ यह अपनी  अनुकूलता खत्म कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार , व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये मोबाइल उपकरण ही हमारे एप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन भविष्य में हम अपने एप में बदलाव जिस प्रकार के फीचर्स का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए ये सब अनुकूल नहीं हैं। कंपनी के अनुसार, 2017 में कई पुरानी सेवाएं  भी बंद हो जाएंगी।

देखें वीडियो : एक मिनट का ये इंटीमेट सीन ही है इस फिल्म की आत्मा ,

इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

व्हाट्सएप अब आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी आईफोन वर्जन 3जीएस और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर देगा।
और साथ ही एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स के साथ ही  विंडो 7 पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा।  आप अभी तक  विंडो 7 का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको इस सेवा के अच्छे प्रयोग के लिए अपने उपकरण को जल्द से जल्द अपडेट करना होगा। हालांकि वैसे तो व्हाट्सएप ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 पर अभी 30 जून, 2017 तक चलेगा।

देखें वीडियो : इस हरियाणवी लड़की का डांस देख भूल जाएंगे सपना का डांस

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *