इंटरनेट के जरिये आप वीडियो को युटुब या और कहीं ऑनलाइन देखते है और इच्छा होती है अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की मगर हो नहीं पता।
ऐसे में हम आपको बता रहे है कुछ टिप्स जिनकी मदद से वीडियो को उनकी गुणवत्ता के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड
इससे आप वीडियो को सीधे साइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
यह एप इनस्टॉल करने के बाद पासवर्ड से सुरक्षित रहेगा। यह एप वीडियो और ऑडियो दोनों तरह की डाउनलोडिंग की सुविधा भी देता है।
यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर
इस आप के जरिये आप नेटवर्क जैसी समस्या से निजात पा सकते है। इनस्टॉल के बाद सीधे ही वीडियो डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
यह 2G नेटवर्क पर भी बहुत फ़ास्ट काम करा है।
FVD फ्री वीडियो डाउनलोडर :- इस एप से एंड्राइड मोबाइल से यूट्यूब वीडियो तो डाउनलोड नहीं किया जा सकता मग किसी भी साइट्स से किया जा सकता है। यह ब्राउज़र के जरिये सीधे ही यूजर के मनचाहे फॉर्मेट में डाउनलोड कर देता है।
HD वीडियो डाउनलोडर :- हाई डेफिनेशन वीडियो को डाउनलोड करना है तो उसके लिए यह सबसे अच्छा एप है इसके जारी साइट पर किसी भी वीडियो को HD क्वालिटी में ले सकते है।
डाउनलोड मैनेजर :- यह बहुत ही अच्छा एप है इस एप की सबसे अच्छी खासियत है की यह ऑडियो वीडियो डाउनलोड के साथ यह वॉयस सर्च से फाइल भी ढूंढ लेता है।