क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक? कैसे खोले खाता, क्यों दे रहे बैंक से ज्यादा ब्याज : देखें
आपका मोबाइल नंबर ही होगा आपका बैंक खता नंबर। जमा राशि पर मिलेगा 7.25 प्रतिशत ब्याज वैसे अन्य बैंकों में अभी तक 4 से 6 फीसदी ब्याज ही मिलता है। राजस्थान से ही की गई है बैंक की शुरुआत। बैंक के प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने कहा की राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा एयरटेल के रिटेल आउटलेट ही बैंकिंग के तौर पर कार्य करेंगे। आधार कार्ड के जरिये ही खाते खोले जायेंगे। इसमे पूरा कार्य पेपरलेस होगा। डिजिटल के साथ ही आपका खाता नंबर भी आपका मोबाइल नंबर ही होगा।
कौन और कैसे खुलवाए खाता
इस बैंक में खाता कोई भी खुलवा सकता है। जिसके लिए सिर्फ आधार कार्ड ही जरुरी है।
खाता खुलवाने के लिए एयरटेल का मोबाइल नंबर होना जरुरी है।
यहाँ देखें : फेसबुक का नया फीचर लांच , बताएगा फ्री वाईफाई कहां है
इसके लिए KYC फॉर्म भी ऑनलाइन ही है। और मिनटों में ही यह प्रक्रिया हो जाएगी।
एयरटेल आउटलेट से पैसे की लेन देन भी कर सकते है और मनी ट्रांसफर भी कर सकते है।