जिओ को लेकर मुकेश अम्बानी का चौंकाने वाला ऐलान! 31 दिसम्बर बाद क्या होगा : देखें

मुकेश अम्बानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश को धन्यवाद देते हुए यह एलान किया।

relance

नए ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर की शुरुआत के साथ ही 31 दिसम्बर से 31 मार्च की वैधता रहेगी।  पुराने ग्राहकों के लिए भी यही ऑफर हैप्पी नई ईयर के नाम से जारी होगा।  यह ऑफर स्वतः ही 1 जनवरी से लागू हो जायेगा।  इसमे नए और पुराने सभीप्रकार के ग्राहक इसका फायदा ले सकेंगे।

रिलायंस जियो की  फ्री 4जी डेटा, फ्री कॉल और वीडियो जैसी सेवा  वाले वेलकम ऑफर के साथ शुरुआत  हुई थी। हालांकि इसकी अवधि  में कटौती कर 31 दिसंबर की जगह 3 दिसम्बर कर दी गई , क्योकि  TRAI के निर्देशानुसार वेलकम ऑफर 90 दिनों से ज्यादा का नहीं हो सकता। ऐसे में रिओ वेलकम आॅफर को लॉन्च होने से  3 महीने 3 दिसंबर को ही पूरे होने जा रहे हैं। इसके बाद जिओ यूसर्ज को फ्री की कोई सर्विस नहीं मिलेगी। लेकिन यह माना जा रहा है कि जिओ अब नया टैरिफ शुरू करने जा रही है  जिसे वेलकम ऑफर पार्ट-2 कहा जा सकता  है। इसकी शुरूआत खुद मुकेश अंबानी 1 दिसंबर को कर सकते हैं। 1 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे एक कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से कुछ बड़े ऐलान के साथ ही  देश के मोबाइल यूजर्स  और कंपनी के बीच तहलका मचा सकते हैं। इसी दौरान कई सेवाएं  लॉन्च हो सकती है जिनमें पब्लिक वाईफाई से लेकर वेलकम ऑफर की अवधि  को बढ़ाने और फाइबर टु द होम सेवा आदि शामिल हैं।

पढ़ें : नोटबंदी ! क्या तीन साल में खुद ही अमान्य हो जाएगा 2000 का नोट

अब तक बन चुके  50 मिलियन कस्टमर्स
रिलायंस जिओ के मुताबिक उसने मात्र ही  83 दिनों में 50 मिलियन उपभोक्ता जोडे हैं। लेकिन जियो का टार्गेट अभी इस साल के अंत तक 100 मिलियन ग्राहक  जोडने का है। माना जा रहा है कि इसके लिए वेलकम ऑफर का द्वितीय  पार्ट लॉन्च किया जा सकता है  जिसकी मार्च 2017 तक होगी ।

देखें वीडियो  : बिग बोस विजेता वैम्प उर्वशी ने की सभी हदें पार,इंटीमेट सीन उड़ा देगा आपके होश, 

ये  हो सकती है नई सर्विसेज  लॉन्च
लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने फाइबर टू होम (FTTH) की शुरुआत के लिए कहा था। इस सेवा से ​अधिकतम 1Gbps इंटरनेट स्पीड मिलेगी। खबर है कि जियो फाइबर के प्लान भी जियो  के मोबाइल  जितने ही आकर्षक होंगे। इसके लिए भी जियो मोबाइल की भांति  90 दिनों तक का वेलकम ऑफर दिया जाना है। 3 दिसम्बर के  बाद 500 रूपए की शुरुआती कीमत के साथ यह नई सर्विस शुरू की जाएगी। इस  सेवा में 3 तरह के प्लान होंगे जिनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम पैक शामिल हैं। ये भी दूसरे टैरिफ की तरह  ही डेटा, स्पीड और कीमत पर आधारित होंगे।

 टीवी के लिए जियो टीवी सेट टॉप बॉक्स
JioTV के लिए राउटर की तर्ज पर  काम करने वला सेट टॉप बॉक्स भी जल्द  लॉन्च हो रहा है। इसके जरिए आप  एकसाथ 44 डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं। Jio TV सर्विस के तहत आपको  350 चैनल देखने को मिलेंगे  जिनमें 50 एचडी चैनल भी शामिल हैं। टीवी के पूरे सप्ताह के सभी प्रोग्राम सेट टॉप बॉक्स में स्टोर होंगे । इसके लिए  किसी भी अलग से स्टोरेज की जरूरत नहीं होगी, ये जियो के क्लाउड पर सेव रहेंगे । इन्हें आप 7 दिनों तक  कभी भी देख सकेंगे।

 मीडिया शेयर एप
यह एक मोबाइल एप है जिससे  आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में कंटेंट और डेटा ट्रांसफर भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसे एप्स तो पहले से मौजूद हैं ही लेकिन उनसे  जिओ मीडियो शेयर एप कई मायनों में  अलग होगा। इस एप के जरिये एकबार में 5 डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे जिनमें टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप और  कंप्यूटर आदि शामिल हैं। इसका सीधा सा मतलब यह है की आप जो भी विडियो फ़ोन में देखे उसे उसी समय टीवी और कंप्यूटर में भी देख सकते है।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *