फेसबुक का नया फीचर लांच , बताएगा फ्री वाईफाई कहां है
लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और उपयोगी फीचर को लांच किया है। इस फीचर की मदद से आप फेसबुक यूजर्स अपने आस-पास में मौजूद फ्री वाईफाई यानि कि पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट का पता लगाया जा सकेगा। सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा जो यात्रा कर रहे होते हैं।
यह भी पढ़ें : आपका साथी कब और किससे करता है चैट, Whatsapp पर ऐसे लगाएं पता
बताया यह भी जा रहा है कि इस फीचर का नाम वाई-फाई डिस्कवरी रखा गया है। इस फीचर को काम में लेने के लिए आपको अपने फोन से अपनी सही लोकेशन को सबसे पहले शेयर करना होगा। इसके बाद आपको फ्री वाई-फाई की जानकारी यहाँ मिलती जाएगी। यह फीचर साथ ही ये भी बताएगा कि उस फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट पर जाने में आपको कितना समय लगेगा।
Whatsapp पर भेजे गए मैसेज को भी Unsend, कर सकते हैं ये है तरीका
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह फीचर एप्पल स्मार्टफोन i-phone के लिए तैयार किया जा रहा है। एंड्रायॅड और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम काम करने वाले स्मार्टफोन के लिए इस फीचर को इसके बाद में लांच किया जा सकता है। इससे पहले भी फेसबुक कई ऐसे लाजवाब फीचर्स लांच कर चुका है जिससे यूजर्स को बहुत फायदा हुआ है। हाल ही के दिनों फेसबुक ने लाइव फीचर हर यूजर के लिए भी लांच किया था। इससे आप किसी भी घटना या प्रोग्राम को फेसबुक के जरिए अपने सभी दोस्तों तक लाइव भी पहुंचा सकते हैं। पहले यह फीचर केवल उन नामी सेलेब्रिटीज के लिए ही उपलब्ध करवाया गया था जिनका पेज वेरीफाई है।