Double foldable smartphone by Samsung- धीरे-धीरे अब लगता है कि फोन सेगमेंट सैमसंग सरताज बनने वाली है। जिससे दुनिया की सबसे बड़ी और प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल का बाजार भी छीनने वाली है। क्योंकि कंपनी ऐसे ऐसे नए टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जिससे यूजर पहली बार में देखते ही स्मार्टफोन को खरीदने की लाइन लगा देंगे। अब मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है, कि सैमसंग इस समय नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जो अब दौर डबल फोल्डेबल स्माटफोन (Double foldable smartphone) को लेकर शुरु होने वाला है।
सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में सैमसंग कंपनी कुछ अलग कर रही है, जिससे फोल्डबल और फिलिप स्मार्ट स्मार्टफोन के बदलाव पर काम कर रही है। कंपनी नई डिजाइन पर बड़ा फोकस कर रही है। आने वाले स्मार्टफोन में इन्नोवेटिव डिजाइन दिया जा सकता है।
सैमसंग ला रही नए इनोवेशन वाली फोन
ऑनलाइन मीडिया टेक रडार की तरफ से रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग आप एक और कदम आगे निकल कर डबल फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो मार्केट में एप्पल समेत चायनीज कंपनियों को कढ़ी टक्कर मिलने वाली है।
चाइनीस कंपनी और एप्पल को मिलेगी करारी मात
सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जो पहले ही ऐसी टेक्नोलॉजी को लाती है। जिसे देखते हुए चाइनीस फोन मेकर और एप्पल कंपनी अपने फोन में बदलाव करती है। तब जाकर यूजर्स को यह फोन मिलते हैं। कंपनी अब डबल फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है।
बात करें तो फोल्डेबल स्माटफोन की यह तकनीक भी सैमसंग कंपनी लाई थी, जिससे अब फिर से फोन सेगमेंट में सैमसंग धमाल करने वाली है। जिससे अब नए तरीके से डबल फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च होने वाला है। हालंकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है, लेकिन लीक रिपोर्ट में अब सैमसंग पहला ब्रांड है जो ऐसा डिवाइस लेकर आ रहा है। जिससे दुनियाभर के फोन यूजर्स इस तकनीक का इंतजार कर रहे है।
ग्राहकों को हो रहा खास इंतजार
हालांकि जब ऐसी कंपनी कोई इनोवेशन करती है,तो सफल होने या ना होने के चांस रहते है। क्योंकि यहां पर यूजर्स अपने अलग-अलग जरुरत के हिसाब से फोन को खरीदते है। कंपनी के इस कदम से मार्केट में मौजूद और कंपनियों की तो परेशानी बढ़ने वाली है। जब कोई कंपनी नए तकनीक की इनोवेशन करती है। तो ग्राहक ऐसी डिवाइट को जमाकर खरीदते है। जिससे कंपनी पहले से ज्यादा पॉपूलर हो जाती है।