X (Twitter ) down. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अगर एक सेकंड के लिए रुक जाए तो यूजर्स हैरान रह जाते हैं। तो ताजा मामला ट्विटर जो अब एक्स के साथ हो गया। एक्स कुछ देऱ के लिए ठप्प पड़ गया। जिससे यूजर्स को कई तरह की परेशानियां होने लगी। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति के लिस्ट में शामिल और ट्विटर यानी कि एक्स के सीईओ एलन मस्क के मालिकाना वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गया।
दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X बुधवार (28 अगस्त 2024) एक समय के लिए के लिए डाउन हो गया। जिससे यहां पर दुनियाभर में कई यूजर्स परेशानी आई है। X की सेवाएं कुछ देर के लिए ठप्प पड़ने से यूजर्स कई तरह से समास्या हुई।
Downdetetector.com करती है आउटेज को ट्रैक
इस ऑनलाइन जमाने में वेबसाइट किसी ना किसी वजह से आउटेज का सामना करती रहती है। जिससे यहां पर ऐसे मौके पर यह आउटेज को ट्रैक करती रहती है। आप को बता दें कि ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetetector.com ने यह अपडेट बताय़ा है।
जिसके मुताबिक, भारत में सबुह 9 बजकर 15 मिनट तक एक्स में पोस्ट से संबंधित खामी सामने आई है, जिससे यहां पर वेबसाइट पर जारी किया गया डाटा के अनुसार की 915 शिकायतें दर्ज हुई, तो वही दुनियाभर में सुबह 8.45 तक शिकायतों का आंकड़ा यह 36,000 तक रहा है।
नहीं हो पा रही थी होम पेज पर फीड रिफ्रेश
आपको बता दें कि एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दुनिया भर में पॉपुलर है। जिससे आज एक्स के डाउन होने से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के यूजर्स को भारी परेशानी हुई। जिससे सामने आई जानकारी एक्स के एप और वेब एप्लीकेशंस यानी दोनों जगह पर एक यूजर्स को एक्सेस करने पर परेशानी आई।
एक्स यूजर्स को इस परेशानी का पता जब चला जब उन्होंने पोस्ट करना शुरू किया और यहां पर होम पेज पर फीड रिफ्रेश नहीं हुई। जिससे यहां पर एक्स के डाउन होने की बात सामने आई।
दुनिया भर के यूजर्स को एक्स डाउन होने की समस्या का सामना करना पड़ा है। लेकिन अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यानी कि एक्स पर इस तरह की दिक्कत किस वजह से आई। इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
ऐसा कई बार हुआ है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम ठप्प पड़ गए। यहां पर यूजर्स अपनी पोस्ट या तो कर नहीं पा रहे थे या फिर देख नहीं पा रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद सेवाओं को फिर से संचालित किया गया किया गया। इसके पीछे की वजह तकनीक समस्या होती है। जिसे सोशल मीडिया को संभालने वाली कंपनियां बाद में यह खामियां सही करती हैं।