How To Reset UPI PIN – UPI आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Payment Methods में से एक है। लोग UPI का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, DTH रिसर्च यहां तक की एक दूसरे को पैसे भेजने और साथ पैसे प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करते है।
यदि आप UPI का इस्तेमाल पैसे का लेनदेन करने के लिए करते है, और आप यदि आपके UPI PIN को भूल गए है। और अभी आपको यदि आपका UPI PIN याद नहीं आ रहा है और आप आपके UPI PIN को Reset करना चाहते है तो बता दे की आप आपके UPI PIN को आसानी से Reset कर सकते है। चलिए UPI PIN को कैसे आसानी से Reset करें उसके तरीके के बारे में अच्छे से जानते है।
UPI PIN भूल गए है तो UPI PIN को ऐसे करें Reset
यदि आपको UPI PIN याद नहीं आ रहा है और आप अभी आपके UPI PIN को Reset करना चाहते है, तो बता दे की आप काफी आसानी से नीचे बताएं गए Steps को फॉलो करके आपके UPI PIN को Reset कर सकते है। UPI PIN को Reset करते समय आपके पास आपका फोन और साथ ही Debit Card होना जरूरी है। चलिए UPI PIN Reset कैसे करें के तरीके के बारे में जानते है –
- UPI PIN Reset करने के लिए सबसे पहले UPI App को Open करें।
- UPI App को Open करने के बाद Bank ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Bank ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करके Reset UPI PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Reset UPI PIN के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको आपके डेबिट कार्ड यानी ATM Card के अंतिम 6 नंबर और उसी के साथ कार्ड के एक्सपायरी डेट को दर्ज करना होगा।
- एटीएम कार्ड के अंतिम 6 नंबर और एक्सपायरी डेट को दर्ज करने के बाद आपके फोन में एक OTP आएगा उसके बाद आप जो नया UPI PIN से करना चाहते है उसे आपको दर्ज करना होगा।
- नए UPI PIN को दर्ज करने के बाद आपको वापस से उसी नए UPI PIN को दर्ज करके कन्फर्म करना होगा।
- उसके बाद आपका UPI PIN आसानी से Reset हो जाएगा।
तो इस तरीके से आप आपके UPI PIN को काफी आसानी से Reset कर सकते है। तो यदि आप आपका UPI PIN भूल गए है तो इस तरीके से UPI PIN को आप काफी आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके रीसेट कर सकते है।
यह भी पढ़े –