Lava O2 Specification – बजट सेगमेंट में Lava कंपनी के स्मार्टफोन को ज्यादातर लोग काफी पसंद करते है। Lava कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही जल्द आपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन Lava O2 को दमदार स्पेसिरिकेशन के साथ लॉन्च करने वाले है, जो की एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है।
The Game is about to get Real#O2 – Coming Soon#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/gRxLns7PyV
— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 15, 2024
Lava O2 स्मार्टफोन को Lava कंपनी ने Twitter पर टीज किया साथ ही इस स्मार्टफोन को Amazon पर लिस्ट भी कर दिया है। लावा के इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन पर हमें 8GB तक RAM और साथ ही 50MP Dual कैमरा देखने को मिलेगा। तो चलिए Lava O2 Specification और साथ ही इस स्मार्टफोन के कैमरा, बैटरी के बारे में अच्छे से जानते है।
Lava O2 Display
Lava O2 स्मार्टफोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Lava O1 का अपडेटेड स्मार्टफोन होने है। इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है, यदि इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर लावा के तरफ से 6.5″ का एचडी प्लीज डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Lava O2 Specification
Lava O2 Budget Smartphone पर हमें काफी अच्छा Performance देखने को मिलेगा। यदि Lava O2 Specification की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Lava के तरफ से Unisoc T616 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को आप एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है।
Lava O2 Camera
फोटोग्राफी के लिए Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त Camera सेटअप देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें Lava के इस फोन के बैक पर 50MP का ड्यूल AI कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में हमें 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Lava O2 Battery
Lava O2 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिक्योरिटी के लाए Face Lock के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट लॉक भी देखने को मिलता है। अब अगर इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का काफी बढ़ा बैटरी पैक देखने को मिलता है। जो की 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।