शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड के राजीव गांधी सभागार से जारी करेंगे परिणाम!
राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड के परिणाम को तैयार कर लिया गया है। तैयार परिणाम को आंकलन कर जल्द ही जारी किया जाएगा।
परिणाम अगले हफ्ते के शुरुआत तक जारी कर दिया जायेगा। परिणाम के 15 जून को जारी होने का अनुमान है । राजस्थान बोर्ड का 10वीं का परिणाम सबसे बड़ा परीक्षा परिणाम है जो एक अहम परीक्षा के तौर पर जाना जाता है इसके बाद विद्यार्थी की अपनी पसंद की पढाई शुरू होती है।
जहाँ 10 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी किसी भी तरह की सरकारी नौकरी जो 10 कक्षा उत्तीर्ण मांगती है वो देख सकता है।
10 वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी को अपने स्वविवेक से आगे की पढाई के लिए विषय की पसंद करनी चाहिए। उसे आगे चलकर क्या बनना है उसी के लिए विषय और उस स्तर की पढाई के लिए स्कूल / संस्था का चयन करना चाहिए। विद्यार्थी किसी की भी देखा देखी में विषय का चयन नहीं करें।
किसी भी प्रकार से परिवार के दबाव में विषय का चयन नहीं करें और ना ही घर वाले उसे जबरदस्ती किसी विषय को चुनने के लिए मजबूर करें।
परिणाम जून में 11 तारीख के घोषित किया जा सकता है
भविष्य की नींव सिर्फ 10वी उत्तीर्ण होने के बाद ही शुरू होती है। किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कोर्स या डिप्लोमा भी कर सकता है
आप किसको प्राथमिकता दे रहें है वहीं रास्ता चुने। कुछ विद्यार्थी कला वर्ग को ज्यादा रुचिकर मानते है और घरवालों ने उनके हाथ में विज्ञानं संकाय में प्रवेश दिला दिया तो उन विद्यार्थियों का हाल ऐसा होता है जैसे किसी भी विषय में पास न होना या पढ़ने में मन नहीं लगना।
10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर हम आपको शीघ्र ही परिणाम अपनी वेबसाइट के जरिये दिखा देंगे
10वीं राजस्थान बोर्ड का परीक्षा परिणाम यहाँ देखें : http://goo.gl/VrhxDN
मध्यप्रदेश 10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें : http://goo.gl/X8XiW3
महाराष्ट्र 10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें : http://goo.gl/9LupgE
उत्तर प्रदेश 10 वीं परिणाम के लिए यहाँ देखें : http://goo.gl/DkH2Mq