अगले माह से राशन की कालाबाज़ारी रोकेंगी पॉस मशीने!
गरीबों को मिलने वाले राशन की कला बाजारी को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने अगले माह से पॉस मशीन से ही राशन सामग्री दे जाएगी।
जयपुर से शुरुआत की जाएगी जिसके लिए जिला रसद कार्यालय ने सभी डीलरों को मशीन की कार्यप्रणाली समझाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
अभी तक उपभोक्ताओं को राशन सामग्री उनके परिवार के सदस्यों की फोटो प्रति के आधार पर दी रही थी। अभी मिलीभगत से कोई दूसरा व्यक्ति भी राशन सामग्री ले जाता है। कई जिलो में इसके सफल प्रयोग के बाद यह जयपुर शहर में भी लागु की जा रही है।
उपभोक्ता सप्ताह के अंदर राशन की दुकान से राशन लेने से पहले उपभोक्ता को अंगूठा पॉस मशीन पर लगाना होगा जिसके बाद राशन कार्ड पर अंकित 12 डिजिट के नम्बर और अन्य सुचना भी दी जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद राशन सामग्री जारी होगी। यह प्रक्रिया एक उपभोक्ता को एक ही बार करनी होगी आगे यह मशीने स्वतः अंगूठा लगाते ही प्रक्रिया शुरू कर देगी।