अब बिना लम्बे इंतजार के तीन दिन में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस!
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया की अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे !
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगने वाले समय की अवधि भी घटाकर सिर्फ तीन दिन होगी। लाइसेंस को सीधे आधार कार्ड के जरिये जरुरी कागजात के साथ जोड़ दिया जायेगा। सोमवार को संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए गडकरी ने साफ किया की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए योजना बताई जिसमे सभी जरुरी कागजात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राइविंग परीक्षा पास करनी होगी और बिना परीक्षा के फर्जी लाइसेंस नहीं बनेगा। क्योकि लोगो के पास तीन से अधिक भी लाइसेंस है ऐसे में किसी भी तरह से फर्जी लाइसेंस नहीं बने। फर्जी लाइसेंस बनाना देश में आसान है लेकिन इसको बदला जाये और पूर्ण प्रक्रिया के बाद तीन दिन में लाइसेंस दे दिया जाये।