मन की बात के 20वें संस्करण में 22 मई को एकबार फिर रेडियो पर मन की बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार सूखे और भीषण गर्मी को लेकर बात करेंगे और इन दिनों आये विभिन्न परीक्षाओं और बोर्डों के परिणाम के बारे में छात्रों से भी मुखातिब हो सकते है।
प्रधानमंत्री आज जंगलों में लगी आग , नीट को लेकर छात्रों में बने असमंजस और हाल ही 5 राज्यों में संपन्न हुए चुनावों पर भी बात क्र सकते है।
मन की बात को लेकर यह जानकारी प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके दी।
बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री जी ने लोगों से 22 मई को होने वाली मन की बात के लिए सुझाव मांगे थे जिन विषयों को लेकर बात होनी चाहिए।
ऐसे में यह संस्करण सुनना बड़ा ही दिलचस्प होगा की लोगों ने किस बात को सर्वोपरि रखा।
मंगलवार के बयान के मुताबिक : हमेशा की ही तरह प्रधानमंत्री जी चाहते है की आप वह विषय और विचार सुझाएँ की आपको लगे की इन विषयों पर बात हो।