आम आदमी पर पड़ी मार, किसानों और शादीवाले घरों को मोदी सरकार का तोहफा

आम आदमी पर पड़ी मार, किसानों और शादीवाले घरों को मोदी सरकार का तोहफा

economic

प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद जहाँ कुछ  परेशानी हो रही है।  वहीँ कुछ शादी वाले घरों में भी चहल पहल नहीं दिखाई दे रही।  घर के सभी सदस्य लाइन में खड़े होकर नोट बदलवाने में लगे है।  और पैसे जमा करवाने की कतार में खड़े है।
दूसरी तरफ एक गरीब किसान के पास रबी की फसल बौने के लिए पैसे की तंगी है।  सिमित मात्रा में पैसे निकलने को लेकर काफी परेसानी उठानी पड़ रही।  ऐसी बिच मोदी सरकार ने तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें : बैंक हुए मालामाल , अब आम जनता मिलेगा पैसा

अब शादी वाले घर को एक साथ  सकेंगे ढाई लाख रूपए नकद।  वो अपने खाते से नकद निकाल सकता है ढाई लाख रूपए।
और किसानों के लिए साप्ताहिक निकासी सिमा को भी बढ़ा दिया गया है अब किसान 25 हजार रूपए निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें : पैसे वाले एटीएम का पता, बिलकुल भी नहीं होगी समस्या

आम आदमी अब 18 नवम्बर से सिर्फ 2 हजार रूपए ही बदलवाते  सकते है। इससे पहले यह सीमा 4500 रूपए थी।
रुपयों के कालाबाजारी को देखते हुए ये सख्त फैसले लिए गए जिनमे एक व्यक्ति एक ही बार बदलवा सकता है।  जिसकी ऊँगली पर स्याही भी लगाई जाएगी।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version