जर्मनी को संसद की मंजूरी! करेगा ISIS पर हमले!

german army

जर्मनी को संसद की मंजूरी!  करेगा ISIS पर हमले! 

आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले देशों में एक जर्मनी भी शामिल हो गया है।
जर्मनी द्वारा आतंकी संगठन के खिलाफ सीधी कार्रवाई के लिए संसद से मंजूरी मिल गई है इसके लिए संसद में वोटिंग की गई जिसमे 445 सांसदों ने अपनी सहमति और समर्थन किया वहीँ 146 सांसदों ने इसका विरोध किया। पेरिस में जिहादियों द्वारा किये हमले में 135  लोगों के मरे जाने के 3 हफ्ते बाद इस अभियान को हरी झंडी दी गई। 1200 सैनिक युद्धपोत और टोर्नेडो टोही विमान की तैनाती को मंजूरी दे दी।

फ़्रांस ने इराक और सीरिया  से आतंकियों के खात्मे के लिए यूरोपीय देशों से मदद की अपील की थी। अमेरिका द्वारा सीरिया पर हवाई हमले से साथ ब्रिटेन भी शामिल हो गया। सैनिको द्वारा जमीनी कार्रवाई को कई बार ख़ारिज करने के बाद बराक ओबामा ने भी 100 विशेष बलों को भेजने की सहमति दे दी। सीरिया में आतंकीयों के ठिकानो पर छापेमारी करेंगे।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version