इंदौर से पटना की ओर जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे रात तीन बजे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य यात्री हादसे में गंभीर घायल भी हो गए हैं। 6 स्लीपर और 8 सामान्य डिब्बे हादसे में शामिल है। मरने वालों की तादाद में अभी बढ़ोतरी की आशंका है। यह हादसा आज सुबह तीन बजे के आस पास हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन से सभी सफर कर रहे यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे।
यह भी पढ़ें : इन लोगों को आयकर से नोटिस मिलना शुरू! अब इन बेनामी सम्पतियों की बारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। राहत और बचाव के लिए पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। इस बीच मेडिकल टीम और रेलवे बचाव दाल को मौके पर भेजा जा चुका है।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर हादसा किस कारण से हुआ। फिलहाल स्थानीय लोग और रेलवे प्रशासन से जुड़े सभी लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं।