भारत में नोटबंदी के बाद पाकिस्तान में मोदी की प्रशंसा के पूल बांधे जा रहे है। जहाँ लोग खुलकर नहीं आ रहे वहीँ एक पाकिस्तानी एंकर तो मोदी के निर्णय की मुरीद हो गई। जहाँ 500 और 1000 के नोट बंद करने पर पाकिस्तान ने एक बोल्ड फैसला बताया था। और पाक मीडिया यह भी कह रहा है की यह फैसला पाकिस्तान नहीं ले सकता। भारत की तरक्की के लिए भी पाक मीडिया ने के दुआ और भारत देश को बताया दुनिया की ग्रोइंग इकॉनमी।
जहाँ पूरा देश खुश है वहां कुछ तो अपवाद मिल ही जाया करते है। इस समय तो पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान की ही चर्चा हो रही। चाहे वह आतंकवाद की फंडिंग डूबने की हो या पाकिस्तान में छापकर लाये जा रहे नोटों की हो। वो लोग जहाँ दुखी है वहीँ पाक मीडिया मोदी का मुरीद हो गया है।