फ्रांस के राष्ट्रिय समारोह के जश्न की रात आतंकी मोहम्म्द लावेइज बुहलल के द्वारा हमला किये जाने के चलते उससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। मॉन्ड अख़बार के मुताबिक आतंकी से जुड़े लोगों में उनकी पूर्व पत्नी सहित कुल 5 लोग शामिल है। आतंकी ने समारोह के दौरान हो रही आतिशबाजी के समय समारोह को देख रही भीड़ पर ट्रक से कुचल दिया। पुलिस द्वारा ट्रक पर चलाई गई गोली से आतंकी को मार गिराया।
इस हमले में 84 लोगों के मरने सहित 200 से ज्यादा लोग गम्भीर घायल भी हुए।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली। आतंकी संगटन इस्लामिक स्टेट से जुडी समाचार एजेंसी अमाक के हवाले से कहा गया की हमारे विरुद्ध लड़ रहे गठबंधन में शामिल देशो के नागरिक पर हमला उसकी प्रतिक्रिया है।