बैंकों से माँगा पीछे के गेट से दिए पैसों का हिसाब! जल्द भेजें CCTV फुटेज

बैंकों से माँगा पीछे के गेट से दिए पैसों का हिसाब! जल्द भेजें CCTV फुटेज

rbi take cctv footage all bank

प्रधानमंत्री के द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले लेने के बाद अब तक कालाधन सफ़ेद करने  और गलत तरीके से नोटों की अदला-बदली जैसे  कई मामले सामने आए हैं। यह भी खबर है कि इससे निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी  कार्रवाई शुरू कर दी है। एक सर्कुलर जारी कर सभी सरकारी और निजी बैंकों को आदेश दिया गया है कि वे करेंसी चेस्ट से निकलने वाले सभी नए नोटों की मूवमेंट को ट्रैक करें।
आपको बता दें कि ऐसी  खबरें भी आईं कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए करीब 500 निजी और  सरकारी बैंक की शाखाओं का स्टिंग ऑपरेशन करवाया। ऑपरेशन की 400 कैमरा रिकॉर्डिंग  सीडी भी पहुंचने के दावे समाने आए।

 यह भी पढ़ें : आखिर 2000 के नोट में लगी है GPS माइक्रो चिप? कैसे कर रही काम

डिप्टी गवर्नर का कहना है , बैंक के कर्मचारी बधाई के पात्र आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंदड़ा के अनुसार , हमने बैंकों को सेन्ट्रल डाटा चेकिंग को लेकर कुछ अहम् दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी  कहा, मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि नोटों की हेराफेरी में कुछ बैंक की शाखाओं  के कर्मचारी भी शामिल थे। हालांकि उन्होंने यह  भी कहा कि नोटबंदी के बाद बहुत सारे बैंक के कर्मचारियों ने जी-जान से देश के लिए  काम किया। उनका यह प्रयास बधाई के काबिल है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक दे रही है 50 लाख रूपए, इन तरीकों से शुरू करें अपना बिजनेस

रिज़र्व बैंक  ने सभी बैंकों को जारी किए दिशानिर्देश

1. एक रिपोर्टिंग सिस्टम बनाकर करेंसी चेस्ट्स से निकलने वाले सभी नए नोटों को ट्रैक किया जाए।
2. वे करेंसी चेस्ट और लिंक शाखाओं  के स्तर पर महात्मा गांधी सीरीज के जारी सभी नए नोटों का ब्योरा रखें।
3. जाली नोटों को मार्केट में फैलाने में जुटे कई गलत लोगों की पहचान के लिए बैंक शाखा  को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखें।
4. 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक शाखा  और करंसी चेस्ट्स में काम के दौरान सीसीटीवी रिकॉर्डिंग्स अग्रीम  आदेश तक सुरक्षित रखें।
5.कोई  भी जरूरत पड़ने पर CCTV फुटेज जांच के लिए मांगे जा सकते हैं ताकि एजेंसियां नोटों की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई कर सकें।

Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *