राज्यसभा के लिए अमर सिंह के नाम की घोषणा ! आजम ने मालिक का फैसला बता कसा तंज अमर सिंह आख़िरकार फिर से पार्टी में शामिल हो गए। 2010 में पार्टी से निकाले जाने के बाद अब फिर से उन्हें राजयसभा भेजने की तयारी की जा रही है फिर से पार्टी एंट्री देने पर कई नेताओं में नाराजगी है जिनमे आजम खान मुख्य है क्योकि समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह ने उनकी राजयसभा की उम्मीदवारी के लिए मुहर भी लगा दी। इसके बाद अमर सिंह जया प्रदा के साथ मध्य प्रदेश के शाजापुर में बगलामुखी माता मंदिर में दर्शन करने गए और पूजा अर्चना भी की। अमर सिंह मीडिया द्वारा उनकी पार्टी में वापसी को लेकर कई सवाल भी किये लेकिन अमर सिंह कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। वहीँ पार्टी में हमेशा अपने बड़बोले रवैये से चर्चा में रहने वाले आजम खान ने नाराजगी भी जताई है और इशारों में मुलायम सिंह से भी नाराजगी जताई। समाजवादी पार्टी में अमर सिंह के नाम को लेकर कोई एक राय नहीं है मगर इसमें मुलायम सिंह ने किसी की नहीं सुनी और फैसला कर दिया। राज्यसभा की 7 नामों की घोषणा कर दी। पार्टी द्वारा 2010 से अमर सिंह को बहार निकला गया था तब से अमर सिंह बाहर ही है। लेकिन राजयसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए लखनऊ में बैठक बुलाई गई जिसमे अमर सिंह के नाम पर हुई चर्चा में आजम खान और मुलायम सिंह के चचेरे भाई रामगोपाल यादव ने अपना समर्थन नहीं दिया और एतराज जताया। सबको पता है की आजम खान और अमर सिंह में बिलकुल भी नहीं बनती और रामगोपाल से विवाद के बाद ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकाला गया था। उत्तर प्रदेश में कुल राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव 11 जून को होने है सबसे ज्यादा सात सांसद समाजवादी पार्टी भेज सकती है। सबसे ज्यादा 227 सीट विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास है लिहाजा यूपी में अगले साल चुनाव होने है जिसमे मुलायम सिंह ने जातिगत आंकड़ों का भी ख़याल रखा है वहीँ पार्टी में अमर सिंह के नाम को लेकर फुट भी पड़ रही है। यही फूट कही चुनाव नतीजों में समाजवादी पार्टी को हिल सकती है।
Gramin360.com पर आपको सभी तरह की हिंदी न्यूज़ मिलेगी। यहां आपको हिंदी मीडिया ग्रुप से लेटेस्ट अपडेट दिया जाएगा। देश विदेश का राजनीतिक घटनाक्रम और रोचक ख़बरों से अपडेट रखा जाएगा। हमारा मकसद आपको अपनी रुचि के अनुसार ख़बरें प्रोवाइड कराना है। आपके पसंद की खबर को ही आपके मोबाइल तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे। ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, ट्रेंडिंग टॉपिक, वीडियो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की ख़बरें सबसे पहले दी जाएगी।