प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नोटबंदी के भाषण में यह भी कहा की आजादी के बाद के सभी बेनामी सम्पति और काला धन वाले लोगो को नहीं छोड़ूगा।
मुझे इसके लिए लाखों युवाओ को नौकरी देनी पड़ी तो वो भी दूंगा। अब एक के बाद एक नए आपरेशन होंगे और अगला काम मतदाता सूचि पर होगा।
किसी भी प्रकार की बेनामी संपत्ति का भी हिसाब लिया जायेगा।
आपके पास कहा से आया और किसने गिफ्ट किया , सब तरह से पूछताछ के बाद और भी बड़े फैसले लिए जायेंगे।
मोदी ने कहा आज देश के अरबपति घोटालेबाज उन्ही गरीब के साथ लाइन में लगकर 4000 रूपए निकाल रहे है।
लोगों का मानना है की वास्तव में यह शूट बूट की सरकार नहीं है यह गरीबों की सरकार है। अमीरों को चैन की नींद नहीं सोने देगी।
मोदी ने अपने भाषण में राहुल और केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया। उन लोगो पर भी तंज कैसे जो ऊपरी दिखावा कर कह रहे है की मोदीजी ने जो भी किया अच्छा किया। सभी देशवासियों को असुविधा के लिए खेद जताया मगर देश के लिए 50 दिन मांगे।